Jashpur News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में शख्स ने आधार कार्ड की तर्ज पर छपवाया अपनी शादी का कार्ड, तस्वीर वायरल
Jashpur News: जशपुर में एक शख्स ने अपनी शादी का कार्ड एकदम आधार कार्ड के स्टाइल में छपवाया है. इस कार्ड में विवाह से जुडी हर जानकारी दी गई है. कार्ड में आधार नंबर की जगह शादी की तारीख लिखी है.
Jashpur News: आपने शादी कार्ड तो कई तरह के देखें होंगे. जिसमे वर-वधु का नाम, मंत्र-श्लोक लिखा रहता है. विवाहस्थल से लेकर विवाह से जुड़ी हर जानकारी का उल्लेख रहता है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा विवाह निमंत्रण कार्ड वायरल हो रहा है जो हूबहू आधार कार्ड के तर्ज पर छपा हुआ है. जिसमें आधार नंबर की जगह पर शादी की डेट और बारकोड लगा हुआ है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल ये अलग तरह का शादी कार्ड हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है.
आधार कार्ड की तरह दिखता है डिजिटल शादी का कार्ड
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल आधार कार्ड की तरह दिखने वाला शादी का कार्ड छत्तीसगढ़ के जशपुर से निकला है. जशपुर जिले के फरसाबहार ब्लॉक के अंकिरा गांव निवासी लोहित सिंह नाम के युवक की शादी है. जिसने अपनी शादी के कार्ड को आधार कार्ड की तरह डिजायन कराया है. इस कार्ड को प्रिंट नहीं किया गया हैं. ये सिर्फ डिजिटल निमंत्रण के लिए है. लोहित सिंह ने बताया कि वह इंटरनेट, प्रिंटिंग, शादी कार्ड छपाई संबंधी कार्य करते हैं. इसी बीच उसके मन में अपनी शादी का निमंत्रण अलग तरीके से भेजने का ख्याल आया. उसने आधार कार्ड की तरह दिखने वाला डिजिटल शादी का कार्ड बनवाया.
सुर्खियों में बना हुआ है कार्ड
लोहित ने आगे बताया कि उसने ये डिजिटल निमंत्रण कार्ड तपकरा से डिजायन करवाया है. इस कार्ड को प्रिंट नहीं कराया गया है. ये सिर्फ डिजिटल माध्यम से निमंत्रण देने के लिए बनवाया गया है. गौरतलब है कि कोरोना काल में भी शादी के दौरान अलग-अलग तरीके का शादी कार्ड देखने को मिला था. कोरोना काल में हर जागरूक व्यक्ति ने शादी कार्ड में आने वाले मेहमानों के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिन का पालन करने संबंधी अपील जारी की थी. जिसकी खूब सराहना भी हुई थी. अब आधार कार्ड वाला शादी कार्ड सुर्खियों में बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-
Durg News: चिटफंड कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में दुर्ग प्रशासन, रडार पर हैं ये कंपनिया