Jashpur Murder Case: जशपुर जिले की सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने एक महिला की हत्या मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सू्त्रों से मिली जानकारी के अनुसार 25 नवंबर 2021 को कोतवाली थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया था. महिला को कुएं में ढकेल कर मौत के घाट उतारा गया था. पुलिसिया छानबीन में वारदात के पीछे जमीन विवाद का पता चला. गांव वालों से पूछताछ में सामने आया कि मृतक महिला के पति की मौत दो साल पहले ही हो गई थी.
विधवा की जमीन पर जेठ की थी नजर
उसका बड़ा भाई अपने ही छोटे भाई की विधवा की जमीन हड़पना चाहता था और मृतका को मारने पीटने की धमकी देता था. मृतक महिला ने अपने हिस्से की जमीन का बंटवारा के लिए तहसील में आवेदन दे दिया. इससे मृतक महिला का जेठ काफी नाराज हो गया और गांव में कहता फिरने लगा कि कुछ भी हो जाए जमीन लेकर रहूंगा. कुछ दिन बाद महिला की मौत हो गई. ग्रामीणों से मिली जानकारी के बाद जशपुर पुलिस ने पहले 4 दिसंबर 2021 को झारखंड के गुमला जिले के बरटोली निवासी 33 वर्षीय बसंत महतो को गिरफ्तार किया.
फरार चल रहे मृतका का जेठ पकड़ाया
आरोप है कि महतो महिला को कुंए मे धक्का देकर फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस ने आज फरार चल रहे मृतका के जेठ महेश राम को भी हिरासत में ले लिया. महिला की हत्या करवाने के लिए जेठ ने एक योजना बनाई थी. योजना के तहत उसने घटना वाले दिन 25 नवंबर 2021 को अपने साले को झारखंड से बुलवाया और फिर कुएं के पास गई महिला को कुएं में धक्का दिलवाकर उसकी हत्या करवा दी. लिहाजा हत्या के मुख्य आरोपी साले और जीजा को जशपुर की कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
Goa Election: AAP ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, इन बड़े नेताओं का नाम शामिल