जशपुर में आकाशीय बिजली का कहर, 3 महिलाओं की मौत और 7 घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुख
Jashpur News: जशपुर जिले में शुक्रवार को आकाशीय बिजली का कहर दिखाई दिया. बिजली की चपेट में आने से तीन महिलों की मौत और सात घायल हो गई. सीएम विष्णु देव साय ने घटना पर दुख जताया है.
![जशपुर में आकाशीय बिजली का कहर, 3 महिलाओं की मौत और 7 घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुख Jashpur News three women died and seven injured due to lightning cm Vishnu Deo Sai expressed grief जशपुर में आकाशीय बिजली का कहर, 3 महिलाओं की मौत और 7 घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/651692d662e43a1f3a5f573538e4c9ba1723884264698743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में तीन महिलाओं की मौत हो गई है और सात अन्य घायल हो गईं. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के पत्थलगांव और बागबहार थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की दो घटनाओं में तीन महिलाओं श्रद्धा यादव (35), राखी पैंकरा (20) और अखियारो मिंज (40) की मौत हो गई.
2 महिलाओं की मौत, 7 घायल
अधिकारियों के मुताबिक, पत्थलगांव क्षेत्र के अंतर्गत चंदागढ़ गांव में शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे नौ महिलाएं खेत में काम करने गई थीं, तभी वहां अचानक बारिश होने लगी और तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में दो महिलाओं श्रद्धा और राखी की मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गईं। उन्होंने बताया कि जब अन्य ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली, तब प्रभावितों को अस्पताल पहुंचाया गया.
बागबहार क्षेत्र में भी बिजली गिरने से महिला की मौत
अधिकारियों के अनुसार, इसी तरह की एक अन्य घटना में बागबहार क्षेत्र के अंतर्गत कुरकुट नाले के करीब खेत में काम करने के दौरान अखियारो मिंज नामक महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गई. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जशपुर जिले में मानसून के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में बढ़ोतरी हो जाती है. जिले में इन घटनाओं में कई लोगों की मौत हो चुकी है.
मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया दुख
वहीं घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जशपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 महिलाओं की मृत्यु और कई महिलाओं के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है. जिला प्रशासन द्वारा घायल महिलाओं को त्वरित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. प्रशासन को बेहतर इलाज की व्यवस्था करने और अन्य आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है. ईश्वर से दिवंगत महिलाओं की आत्मा की शांति और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना पहली बार रायपुर में लगायेगी हथियारों की प्रदर्शनी, क्या बोले CM विष्णु देव साय?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)