छत्तीसगढ़ के जशपुर में पंचायत कर्मियों की मनमानी सामने आई है. इसकी वजह से आने वाले समय में बच्चों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. दरअसल, बगीचा ब्लॉक के एक गांव में पंचायत कर्मियों ने आंगनबाड़ी भवन के ठीक बगल मे तालाब निर्माण करवा दिया है. जो वर्तमान में सूखा है, लेकिन बरसात के दिनों में अगर उसमें पानी भरता है तो आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खतरा बन सकता है. 


बच्चे आंगनबाड़ी के पास खेलते रहते है. उस दौरान अगर कोई बच्चा तालाब के पास गया तो बड़ा हादसा हो सकता है. बता दें कि इस जगह पर तालाब निर्माण करते समय गांव के ग्रामीणों ने कई बार मना किया. लेकिन पंचायत कर्मियों ने किसी की एक नहीं सुनी और आंगनबाड़ी के बगल में तालाब बनवा दिया.


जगह के चयन में बरती गई लापरवाही 
मामला बगीचा ब्लॉक के ग्राम पंचायत रायकेरा का है. चरईडांड-बतौली स्टेट हाईवे के किनारे आंगनबाड़ी भवन स्थित है. इस आंगनबाड़ी से सटाकर मनरेगा के अंतर्गत 10 लाख रुपए की लागत से बड़ा सा तालाब का निर्माण कराया गया है. जिससे साफ जाहिर होता है कि सरकारी तालाब खोदने के दौरान स्थल चयन में लापरवाही बरती गई है. पंचायत कर्मियों के इस फैसले पर स्थानीय लोगों में नाराजगी है. वहीं अब ये बात जब ब्लॉक के अधिकारियों तक पहुंची तो उनका कहना है कि गलत स्थान चयन पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


Khairagarh Festival: सीएम भूपेश बघेल ने किया खैरागढ़ महोत्सव का आगाज, बोले- कलाधानी के रूप में जाना जाएगा जिला


स्थानीय लोग कार्रवाई की मांग कर रहे
बता दें कि आंगनबाड़ी में दर्जनों बच्चे पढ़ते है. इस तालाब को खोदने के बाद यहां कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है. फिलहाल तो तालाब में पानी नहीं है, लेकिन जब इसमें पानी भरेगा और बच्चे कभी गलती से इसमें उतर गए, तो बड़ा हादसा हो सकता है. अब स्थानीय लोग कार्रवाई की मांग कर रहे है.


पंचायत सचिव ने सरपंच को बात दिया 
ग्राम पंचायत सचिव का कहना है कि मैंने फरवरी में इस पंचायत को ज्वाइन किया है. यहां आने के बाद देखा तो हमने सरपंच से बात उन्हें बताया कि यहां नजदीक में आंगनबाड़ी है. यहां तालाब बच्चों के लिए खतरा बन सकता है, तो सरपंच ने बताया कि बाद में बाउंड्री किया जाएगा. हमने उसी समय बोला कि गलत जगह पर तालाब खुदवाया गया है. तो ये कहा गया कि आगे इसमें बाउंड्री करवा दिया जाएगा, जिससे खतरा नहीं होगा. 


इस संबंध में जनपद सीईओ विनोद सिंह ने कहा कि मेरी जानकारी में बात आई है कि गलत जगह में तालाब बना दिया गया है. भविष्य में बच्चों को इससे नुकसान हो सकता है. अगर ये बात जांच में सही साबित होती है कि तालाब गलत जगह पर बनाया गया है. इसपर जो सब इंजीनियर है, और वहां का सचिव है, उसके विरुद्ध कार्रवाई करेंगे. 


Balrampur News: सड़क की गुणवत्ता को लेकर भड़के मंत्री शिवकुमार डहरिया, फिर बीपी चेक करवाया और दिए ये निर्देश