Raigarh: बैंक लूट के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, एक महीने से कर रहे थे प्लानिंग, पूछताछ में खुलासा
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में लुटेरों ने एक महीने से बैंक लूटने की प्लानिंग कर रखी थी. वह लूटपाट में कामयाब भी हो गए लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
Raigarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ जिले में मंगलवार की सुबह एक निजी बैंक के प्रबंधक पर हमला कर डकैतों ने 5 करोड़ 62 लाख रुपए से अधिक नकदी और सोने के जेवर लूट लिए. यह घटना सुबह करीब 9 बजे हुई. रायगढ़ शहर के जगतपुर इलाके के ढिमरापुर चौक के करीब संचालित एक्सिस बैंक की एक शाखा में लगभग सात नकाबपोश बदमाश घुस गए. डकैतों ने बैंक (Bank) प्रबंधक के पैर में चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया और थैलों में नकदी और सोना भरकर फरार हो गए. बताया गया कि डकैती के वक्त बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम में करीब सात करोड़ रुपए नकद और लगभग डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य का सोना था. जिसमें से डकैतों ने नकद और सोने के जेवर मिलाकर 5 करोड़ 62 लाख 55 हजार रुपए की लूट की.
दिनदहाड़े कट्टे की नोक पर हुई लूट की वारदात से जिलेभर में सनसनी फ़ैल गई. घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की. पुलिस ने बैंक के करीब से एक मोटरसाइकिल बरामद किया. वह चोरी की थी और उसका नंबर झारखंड का था. कुछ सुराग हाथ लगने पर पुलिस ने जांच शुरू की. शहर में नाकाबंदी कर पड़ोसी राज्य ओडिशा और झारखंड की पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई है.
नाकेबंदी कर आरोपियों को पकड़ा
इसी बीच कार की संख्या का पता चलने पर नाकेबंदी करते हुए बलरामपुर जिले की रामानुजगंज पुलिस ने सूझबूझ और हिम्मत का प्रदर्शन करते हुए पहले 2 आरोपियों को क्रेटा के साथ और कुछ ही देर में 3 आरोपियों को ट्रक के साथ हिरासत में ले लिया. पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट की रकम व सोने के जेवरात बरामद कर लिया गया है.
जशपुर पुलिस ने निभाई अहम भूमिका
जशपुर के उप निरीक्षक बंश नारायण शर्मा ने इन लुटेरों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई है. इसके अलावा घटना की जानकारी लगते ही बिलासपुर रेंज के आईजी अजय यादव तत्काल मौक़े के लिए रवाना हो गए थे, और जब तक आरोपी पकड़े नहीं गए वे रातभर आरोपियो की तलाशी की मॉनिटरिंग करते रहे. इस वारदात में शामिल सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि रायगढ़ एक्सिस बैंक में डकैती की प्लानिंग एक महीने से अधिक समय से कर रहे थे. आरोपियों ने एक्सिस बैंक की अच्छे से रेकी भी की थी.
ये भी पढ़ें- CM भूपेश बघेल का असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर पलटवार, कहा- 'मैं उन्हें हिंदू मानूंगा अगर वो...'