Jashpur Murder Case: जमीन के लालच में सगी बहन की चाकू मारकर हत्या, आरोपी भाई को जेल
Murder Case: जशपुर पुलिस ने भाई को बहन की हत्या के आरोप में जेल दाखिल करा दिया है. भाई को बहन का पिता की जमीन में हिस्सा मांगना नागवार गुजरा था. गुस्से में आकर चाकू से हमला कर घायल कर दिया.
Murder Case in Jashpur: छत्तीसगढ़ के जशपुर में रिश्तों को तार तार कर देनेवाली घटना सामने आई है. पुलिस ने बहन की हत्या के आरोप में सगे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी ने जमीन की लालच में सगी बहन की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. बताया गया कि बहन ने पिता से जमीन में हिस्सा मांगा था. गुस्से में आकर भाई ने चाकू से बहन पर हमला कर घायल कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल बहन की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई. रिश्तों को कलंकित करने देने की घटना बागबहार थाना क्षेत्र की है.
बहन ने मांगा पिता की जमीन में हिस्सा
ग्राम चिकनीपानी के सरपंच रामप्रसाद बघेल ने 3 अप्रैल को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट में बताया कि 2 अप्रैल की रात लगभग 10 बजे गांव का नरेन्द्र नाग, बहन अंजना नाग और पिता तीनों घर में शराब पी रहे थे. शराब पीने के दौरान अंजना नाग ने भाई नरेन्द्र से कहा कि पिता से झगड़ा करते हो और मैं बुजुर्ग पिता की सेवा करती हूं. मुझे मेरे पिता की जमीन का हिस्सा चाहिए. इतना कहने पर भाई-बहन में विवाद शुरू हो गया और बात बढ़ गई.
Durg News: छत्तीसगढ़ में बना देश का पहला ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट ,जानिए क्या है खासियत?
भाई ने चाकू से किया जानलेवा हमला
इसी दौरान भाई नरेन्द्र नाग गुस्से में आ गया और घर में रखे चाकू से बहन अंजना नाग पर हमला कर दिया. हमले से अंजना नाग बेहोश होकर जमीन पर गिर गई. घायल अवस्था में परिजन पत्थलगांव अस्पताल बहन को ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया.
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भाई नरेन्द्र नाग के खिलाफ धारा 302 हत्या का मामला दर्ज किया और तलाश शुरू कर दी. तलाशी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नरेन्द्र नाग लोदाम गांव में है. सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया.
Raigarh Accident: रायगढ़ में रफ्तार का कहर, ट्रेलर-बाइक की भिड़ंत में 3 युवकों की मौत, चालक फरार