छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने पहली शादी को छिपाकर दूसरी शादी करने और दहेज में 30 लाख रुपए नगदी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया. मामला जशपुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है. युवती ने थाना में ससुरालवालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के मुताबिक जशपुर निवासी युवती की शादी जमशेदपुर निवासी मनीष सोनी के साथ 18 जनवरी 2019 को रीति-रिवाज के साथ हुई थी.
दहेज में 30 लाख रुपए और फर्नीचर की मांग
शादी के कुछ दिनों बाद से सास, ससुर, देवर और ननद दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. युवती को दहेज में कुछ नहीं लाने का ताना दिया जाता. आरोप है कि ससुरालवाले 30 लाख रु नगद और फर्नीचर की मांग करते थे. इस बीच युवती को हैरान करने वाला सच पता चला. उसका पति मनीष सोनी पहले से ही शादीशुदा है और एक बच्चा भी है. ससुरालवाले युवती को पिता से 30 लाख रु नगद और फर्नीचर लाने का दबाव बनाते. मांग पूरा नहीं करने पर घर से निकाल देने की धमकी, मारपीट और प्रताड़ित भी करते थे. युवती ने घटना की जानकारी पिता और परिवारवालों को दी. परिजनों ने भाई के साथ युवती को मायके बुला लिया. कुछ दिनों बाद देवर पीड़िता को लेकर जमशेदपुर आ गया.
Chhattisgarh Corona Guidelines: छत्तीसगढ़ में मास्क पहनना हुआ जरूरी, सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर बैन
दहेज प्रताड़ना मामले में आरोपी को मिली बेल
ससुराल आने पर मांग पूरा नहीं करने के कारण फिर प्रताड़ित किया जाने लगा. इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई. इस बात की जानकारी होने पर ससुरालवाले गर्भपात का दबाव बनाने लगे. पीड़िता ने मां और पिता को सूचना देकर वापस मायके में रहने लगी. युवती की रिपोर्ट पर जशपुर कोतवाली थाना में आरोपियों के खिलाफ धारा 498 ए, 494, 595 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तफ्तीश शुरू की गई. पुलिस ने 33 वर्षीय आरोपी मनीष सोनी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर आरोपी ने अदालत में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने पीएनबी कॉलोनी सोनारी निवासी मनीष सोनी को कोर्ट परिसर जशपुर से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. अदालत से आरोपी को जमानत मिल गई.
Chhattisgarh: डिमांड बढ़ने से बढे बिल्डिंग मटेरियल के रेट, लोग बोले सपना हो गया है अपना घर