Jashpur: जिला शिक्षा कार्यालय के आदेश पर विवाद, बिना शिक्षकों को भेजे कर दिया ट्रांसफर, अब डीईओ ने कही ये बात
Jashpur News: पाठ इलाके के स्कूलों में पदस्थ 28 शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया, बदले में शिक्षक ही नहीं दिए गए. कुछ स्कूल अब शिक्षक विहीन, कुछ एक या दो शिक्षकों के भरोसे हो गए हैं.
Jashpur News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में अंधाधुंध तबादलों की वजह से कई स्कूलों का सिस्टम बिगड़ गया है. हाल ही में जारी हुई शिक्षकों की तबादला सूची से नई समस्या खड़ी हो गई है. कई स्कूल मात्र एकल शिक्षक, शून्य शिक्षक या दो शिक्षकों के भरोसे रह गया है. बगीचा विकासखंड का पाठ इलाका पहले से स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य मूलभूत सुविधाओं के मामले में बेहद पिछड़ा हुआ है. इस बार जिलेभर से शिक्षकों के तबादले पर विवाद खड़ा हो गया. पाठ इलाके के स्कूलों में पदस्थ 28 शिक्षकों को इधर से उधर किया गया, बदले में शिक्षक ही नहीं दिए गए. कुछ स्कूल अब शिक्षक विहीन हो गए हैं. उदाहरण के तौर पर कवई पंचायत का अमटपानी प्राथमिक शाला है.
अंधाधुंध तबादलों की वजह से बिगड़ा स्कूलों का सिस्टम
स्कूल में 25 बच्चे पहाड़ी कोरवा हैं. पहाड़ी कोरवा समाज से शिक्षक नेहरू मांझी पदस्थ थे. मांझी का मनोरा ट्रांसफर के बाद स्कूल शिक्षक विहीन हो गया है. पाठ क्षेत्र में शिक्षकों की दर्ज संख्या पहले से ही पर्याप्त नहीं थी. अब ट्रांसफर से एक या दो शिक्षकों के भरोसे ही स्कूल चलेगा. कामारिमा में 115 बच्चों के लिए 3 शिक्षक पदस्थ थे. एक का ट्रांसफर होने से 2 शिक्षकों के भरोसे 115 छात्र पढ़ेंगे. जशपुर का पाठ इलाका 25 से 30 ग्राम पंचायतों का समूह है. जिले के पहाड़ी और पठारी क्षेत्रों में इलाका शामिल है. पहले से ही शिक्षकों की कमी पर लोग नाराज दिखाई दे रहे थे.
Bastar News: जगदलपुर में दो महिलाओं के शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने जताई सीरियल मर्डर की आशंका
जिला शिक्षा अधिकारी ने गलती मानते हुए कही ये बात
अब तबादला आदेश के बाद लोगों का आक्रोश और फैल गया है. पाठ क्षेत्र के हर्राडीपा, सारूढाब, पटकोना, दुमरपानीपाठ, सुलेसा, पंडरापाठ, करमघाट, महनगई, केरापाठ, लेदरापाठ, एकम्बा, जुनापारा, हेटसेमरा, सेंधवार, बुर्जूडीह, कोदोपारा, लरंगा, मरंगीपाठ, डोभ, गजईटोली, पकराल बथान, तेंदपाठ, सोनमुठ, अटमपानी, कामारिमा, छिछली जैसे दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूल में बिना शिक्षक भेजे ही पहले से पदस्थ शिक्षकों का तबादला कर दिया गया. जिला शिक्षा अधिकारी जेके प्रसाद ने बताया कि गलतियों को कल सुधार लिया गया है और स्कूलों में शिक्षक की व्यवस्था कर दी गई है. शिक्षकों का तबादला आदेश एक और वजह से चर्चा में बना हुआ है. कुल 137 शिक्षकों में से ज्यादातर का तबादला खुद के खर्चे पर हुआ है.