Jashpur Traffic Jawan: डांस करते हुए संभालते हैं ट्रैफिक, सोशल मीडिया का ‘सितारा’ बने जशपुर जिला पुलिस के जवान
Jashpur Traffic Jawan Style Viral: ट्रैफिक नियम का पालन कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस चौक चौराहों पर ड्यूटी करती है है. लेकिन दो दिनों से जशपुर में आया एक नया ट्रैफिक जवान सोशल मीडिया पर छा गया.
Jashpur Traffic Jawan Style Viral: सोशल मीडिया पर ट्रैफिक जवान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जवान के ड्यूटी करने का अंदाज बिल्कुल निराला है. जशपुर का वीडियो देखने पर शुरू में लगता है कि ट्रैफिक जवान डांस कर रहा है. लेकिन ऐसा नहीं है बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था संभालने का स्टाइल है. जवान डांस करते हुए ड्यूटी अंजाम दे रहा है.
जिला मुख्यालय में लगभग 3 माह पहले यातायात व्यवस्था दुरस्त करने के लिए प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाया गया है. लोगों को ट्रैफिक नियम का पालन कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस चौक चौराहों पर लगातार ड्यूटी कर रही है. लेकिन पिछले दो दिनों से आया एक नया ट्रैफिक जवान सोशल मीडिया पर छा गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ट्रैफिक जवान
दरअसल, जशपुर जिला मुख्यालय के महाराजा चौक में पदमन बरेठ नाम के ट्रैफिक जवान ड्यूटी करते हैं. पदमन बरेठ जिला पुलिस बल के जवान हैं और 3 माह पहले ट्रैफिक विभाग में भेजा गया है. लेकिन पिछले दो दिनों से जवान की ड्यूटी ट्रैफिक सिग्नल पर लगाई गई है और तभी से सोशल मीडिया का तारा बन गए.
ट्रैफिक सिग्नल पर ड्यूटी के दौरान जवान अलग ही अंदाज में ट्रैफिक नियमों का पालन करवा रहे हैं. कभी तेज तेज चलकर तो कभी कदमों से थिरककर महाराजा चौक में ट्रैफिक सिग्नल के संकेतों का पालन करवा रहे हैं. ड्यूटी के प्रति खास स्टाइल से लोकप्रिय हुए जवान को लोग विशेष तौर पर देखने और वीडियो बनाने महाराजा चौक पहुंच रहे हैं. ट्रैफिक जवान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया जा रहा है.
डांस से संभालता है ट्रैफिक व्यवस्था की कमान
पिछले दो दिनों में हजारों लोगों ने ट्रैफिक जवान को सोशल मीडिया पर देखा है. जवान पदमन बरेठ ने बताया कि जशपुर में जल्द ही ट्रैफिक सिग्नल लगा है और लोग इसका पालन करें और ट्रैफिक नियमों को सीखें. इसके लिए उन्होंने ट्रैफिक सिग्नल पर कुछ अलग करके लोगों का ध्यान खींचा. ये सब लोगों को ट्रैफिक सिग्नल के प्रति जागरुक करने की कवायद है.
जवान इंदौर के ट्रैफिक सिग्नल पर डांस कर ट्रैफिक नियमों का पालन करवानेले रंजीत सिंह से काफी प्रभावित हैं और रंजीत से प्रेरणा पाकर कुछ अलग करने की सोची. एसपी भी आरक्षक के अनोखे अंदाज से काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है और ये भी उसी अभियान का एक हिस्सा है.
करीब डेढ़ महीने बाद Delhi में आए Corona के 1000 से कम केस, 12 मरीजों की मौत
जम्मू-कश्मीर के कालीनों की पहचान अब घर बैठे कर सकेंगे, QR कोड सिस्टम लागू, जानें डिटेल