Jashpur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur) जिले के बगीचा समेत आसपास के पठारी अंचल में पिछले 36 घंटे से लगातार बारिश (Rain) हो रही है. जिसकी वजह से आसपास के सभी नदी और नाले उफान पर रहे हैं. बगीचा के समीप राजपुरी जलप्रपात और डोड़की नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिसकी वजह से कई सड़क अवरुद्ध हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि पिछले 2 दिनों से रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश की वजह से जहां एक तरफ किसानों के चेहरों में अपनी खेती को लेकर खुशी देखी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ लगातार बारिश होने की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बगीचा के पाठ क्षेत्र से निकलने वाले सभी नदी नाले काफी उफान पर चल रहे हैं. जिसकी वजह से कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. बगीचा के पठारी क्षेत्रों में स्थित अलकनंदा जलप्रपात, दनगरी वाटरफॉल, ईब नदी, डोड़की नदी, राजपुरी जलप्रपात, कनहर नदी सहित सभी छोटे-बड़े नदी और नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. आसपास के ग्रामीण पर्यटक इन जलप्रपातों का आनंद उठा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पुलिया के ऊपर से पानी का बहाव तेज होने से यातायात प्रभावित हुआ है.
बगीचा ब्लॉक मुख्यालय का कई पंचायतों से संपर्क टूटा
बगीचा नगर पंचायत के बीच से गुजरने वाली राजपुरी नदी का बहाव तेज होने के कारण और गम्हरिया के नजदीक रपटे पुलिया के ऊपर पानी बहने की वजह से बगीचा ब्लॉक मुख्यालय का संपर्क कई गांव से टूट गया है. बताया जाता है कि ओड़क, टागरडीह, कुटमा, सुतरी, बैगा, कोना, गुरुमाकोना सहित दर्जनों ग्राम पंचायतों का संपर्क इन दिनों ब्लॉक मुख्यालय से टूट गया है.
स्कूली बच्चों को हुई परेशानी
बगीचा के समीप 5 से 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी शासकीय और अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में पढ़ने वाले बच्चों को बारिश की वजह से परेशानी उठानी पड़ रही है. बताया जाता है कि कुछ स्कूलों में चलने वाली बस से बच्चे आ जा रहे हैं लेकिन जिन स्कूलों में बस की व्यवस्था नहीं है वहां बच्चे इस बारिश का सामना करते हुए स्कूल पहुंचने को विवश हैं.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Election 2023: भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर इस बार कैसा होगा मुकाबला? जानें राजनीतिक समीकरण