Jaspur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) बीजेपी (BJP) के बड़े नेता और घर वापसी कार्यक्रम के जनक दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके घर वापसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाने वाले उनके पुत्र प्रबल प्रताप सिंह जूदेव (Prabal Pratap Singh Judev)  ने अपने भंडार गांव गोरिया में 10 परिवारों की घर वापसी कराई. इस घर वापसी कार्यक्रम के ठीक पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरूण साल और पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव की आदम कद प्रतिमा का अनावरण भी किया गया.


जिले के कुनकुरी ब्लाक का गोरिया गांव जूदेव राजपरिवार के पैतृक गांव है. ये जशपुर राजपरिवार का भंडार है. इस गांव में दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र प्रबल प्रताप सिंह द्वारा स्थापित आदम कद प्रतिमा का बीजेपी अध्यक्ष अरूण साव और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के द्वारा अनावरण किया गया. अनावरण करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष अपने अन्य कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए. उसके बाद इसी प्रतिमा के नीचे उनके पुत्र प्रबल प्रताप सिंह ने घर वापसी का कार्यक्रम आयोजित किया. 


पहले पिता और अब पुत्र सक्रिय
इस कार्यक्रम में उन्होंने उन 10 परिवार के 45 सदस्यों की घर वापसी कराई, जिन्होंने कई साल पहले हिंदु धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया था. इस आयोजन में उनके साथ विभिन्न हिंदु संगठनों के लोग और उनके सहयोगी गुरू राजेश भगत, गुरू तेज राम भगत, निरंजन भगत, मुकेश भगत मौजूद रहे. ग़ौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सबसे अधिक धर्मांतरण और सबसे अधिक घर वापसी हुई है. धर्मांतरण को लेकर पहले बीजेपी के कद्दावर नेता दिलीप सिंह जूदेव ने घर वापसी कार्यक्रम की शुरूआत की थी. अब उनकी मृत्यु के बाद से उनके पुत्र ने उनके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है और अब तक हजारों परिवार की घर वापसी कराई है. 


प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने बताया कि उनके पिता के पुण्यतिथि के अवसर पर कोरिया, कुनकुरी में 10 धर्मांतरित परिवारों के पांव पखारकर घर वापसी कराई गई. पिता के घर वापसी कार्यक्रम को निरंतरता रखने के लिए हम पूरी ताकत, मेहनत, लगन से लगे हैं. जब तक आखरी धर्मांतरित हिंदू दोबारा अपने सनातनी धर्म में नहीं जुड़ता, तब तक संघर्ष जारी रखेंगे. हमारा मानना है कि मजबूत  और संगठित हिन्दू भारत को दोबारा विश्व गुरु बनाएगा.


Chhattisgarh Politics: चरण दास महंत ने आदिवासी नेता अरविंद नेताम के लिए कही यह बड़ी बात, बताया क्या होगा चुनाव जीतने के बाद