Chhattisgarh JEE Advanced Exam : छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh) के आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय (Prayas Residential School) के बच्चों ने जेईई एडवांस परीक्षा 2023 (JEE Advanced Exam 2023) में शानदार प्रदर्शन किया है. प्रयास आवासीय विद्यालय के 57 बच्चों ने इस एग्जाम को क्वालिफाई किया है. जिनमें से 28 बच्चों का आईआईटी और 29 बच्चों का एनआईटी में चयन होना संभावित है. सीएम भूपेश बघेल(Bhupesh Baghel) ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं और बधाई दी है.

 

छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासी क्षेत्र में रहने वाले बच्चों के लिए प्रयास आवासीय विद्यालय चला रही है. इन विद्यालयों में ऐसे बच्चे पढ़ाई करते हैं जो नक्सल क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं. उन बच्चों को प्रयास आवासीय विद्यालय में वह सारी सुविधा दी जाती है जो उनके पढ़ाई के लिए बेहतर हो. उनके रहने, खाने की व्यवस्था और पढ़ाई की व्यवस्था सरकार करती है. इन बच्चों ने अपने पढ़ाई के दम पर आईआईटी गुवाहाटी द्वारा जेईई एडवांस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. छत्तीसगढ़ के 57 बच्चों ने जेईई एडवांस परीक्षा क्वालिफाई किया है.

 

  प्रयास आवासीय विद्यालय के 141 विद्यार्थियों ने इस वर्ष जेईई एडवांस परीक्षा की परीक्षा दी जिसमें से 57 ने क्वालीफाई किया है. इसमें से 28 विद्यार्थियों का आईआईटी और 29 का एनआईटी में चयन संभावित है. सीएम भूपेश बघेल और आदिम जाति तथा अनुसूचित विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.


 प्रयास बालक स्कूल का परिणाम सबसे शानदार
सफलता पाने वाले विद्यार्थियों में प्रयास बालक आवासीय विद्यालय रायपुर का परिणाम सबसे अच्छा रहा हैै. यहां से जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल 31 विद्यार्थियों में से 15 ने एडवांस क्वालिफाई किया है. इनमें से 10 का आईआईटी और 6 का एनआईटी में चयन संभावित है. प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय रायपुर के परीक्षा में बैठे 19 में से 7 बच्चों ने जेईई एडवांस क्वालिफाई किया है. इनमें से 4 का आईआईटी एवं 2 का एनआईटी में चयन संभावित है. प्रयास अंबिकापुर के परीक्षा में बैठे 7 में से 2 बच्चे ने जेईई एडवांस क्वालीफाई किया है. प्रयास दुर्ग के परीक्षा में बैठे 24 में से 2 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस क्वालीफाई किया है और 5 का एनआईटी में चयन संभावित है.




इन इलाकों के बच्चों ने भी पास की परीक्षा
वहीं, प्रयास कांकेर के परीक्षा में बैठे 14 में से 2 विद्यार्थियों ने जेईई एडवासं क्वालिफाई किया और 4 का एनआईटी में चयन संभावित है. प्रयास जशपुर के परीक्षा में बैठे 13 में से 2 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस क्वालिफाई किया और 4 का एनआईटी में चयन संभावित है. प्रयास कोरबा के परीक्षा में बैठे 8 विद्यार्थियों में से 2 का एनआईटी में चयन संभावित है. प्रयास बिलासपुर के परीक्षा में बैठे 12 विद्यार्थियों में से एक का एनआईटी में चयन संभावित है. प्रयास जगदलपुर के परीक्षा में बैठे 13 विद्यार्थियों में से 2 ने जेईई एडवांस क्वालीफाई किया और 5 का एनआईटी में चयन संभावित है.