Jharkhand Bankers Committee Report: झारखंड (Jharkhand) राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 77वीं त्रैमासिक रिपोर्ट (Jharkhand Bankers Committee Report) जारी हुई है. रिपोर्ट में आंकड़े मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं. एक तरफ सीडी रेशियो (CD Ratio) में गिरावट का दौर जारी है तो वहीं एनपीए (NPA) भी लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछली तिमाही में बैंकों का सीडी रेशियो 39.67 प्रतिशत पर पहुंच गया वहीं, एनपीए 9.21 प्रतिशत रहा. रांची (Ranchi) में हुई राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में इन आंकड़ों पर चिंता जताई गई है. 


बैठक में जताई गई चिंता 
बैठक में नाबार्ड (NABARD) के सीजीएम जीके नायर ने कहा कि सीडी रेशियो का गिरना चिंताजनक है. सभी बैंकर्स सीडी रेशियो को बढ़ाने में योगदान दें. भारतीय रिजर्व बैंक, झारखंड के महाप्रबंधक संजीव सिन्हा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की नियमित रूप से मानिटरिंग होनी चाहिए. बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के कार्यपालक निदेशक स्वरूप दासगुप्ता ने कहा कि राज्य के सभी बैंक कृषि लोन को प्राथमिकता दें, इससे बैंकों के सीडी रेशियो में सुधार आएगा. बैठक में एमएसएमई सेक्टर पर भी फोकस करने की बात कही गई है. इस दौरान सभी बैंकों को एक्शन प्लान बनाकर काम करने को कहा गया.


किसानों को देना है लाभ 
कृषि सचिव अबू बकर सिद्दीकी (Abu Bakr Siddiqui) ने कहा कि राज्य के किसानों (Farmers) को केसीसी का लाभ देना है. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार गंभीर है. इसके अलावा डेयरी और फिशरी के लिए ऋण उपलब्ध कराना है. बैंक इसे प्राथमिकता के आधार पर लें. उन्होंने कहा कि, कई बैंकों में केसीसी, डेयरी और फिशरी ऋण के लिए आवेदन लंबित हैं. बैंक के अधिकारियों से आग्रह है कि वो लंबित पड़े आवेदनों का निष्पादन जल्द से जल्द करें.


चाहिए बैंकों का सहयोग 
वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य के विकास को गति देने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में बैंकों का सहयोग चाहिए. 



ये भी पढ़ें:


Jharkhand: पुलिस की कार्रवाई से बौखलाए नक्सलियों का 3 दिवसीय बंद आज से शुरू, पुलिस अलर्ट 


Jharkhand: दसवीं पास युवाओं के लिए खुले कंपनियों के दरवाजे, जानें- आप कैसे पा सकते हैं JOB