ChhattisgarhNews: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के समन पर एक बड़ा बयान दिया है. समन को बीजेपी का सुनियोजित षडयंत्र बताया है और ईडी को गिरफ्तार करने के चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनको लगता है कि हमने कोई संगीन गुनाह किया है तो आकर अरेस्ट कर लें. हमने कहां मना किया है. दरअसल झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रायपुर पहुंचे हैं. आज नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल का समापन समारोह है. इस बीच हेमंत सोरेन ने रायपुर एयरपोर्ट में ईडी के समन पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने इसको बीजेपी का सुनियोजित षड्यंत्र बताया है. उन्होंने एबीपी न्यूज के सवाल पर कहा कि क्या आपको लगता है कि हम चोर उचक्के हैं, क्या लगता है कोई हत्यारे हैं. कल दिया आज आ गए. क्या हमारी व्यस्थ्था नहीं है. आज इस महोत्सव में शामिल होने के लिए महीने पहले तय हो गया था. 


बीजेपी का सुनियोजित षड़यंत्र है


आगे उन्होंने कहा कि हर चीज का एक शिष्टाचार है. आज हमारे राज्य में राष्ट्रपति आ रही हैं. अगर इतना ही संगीन गुहान है तो समन क्यों सीधे अरेस्ट करे. कहां हमने माना किया है. ये समन योजनाबद्ध तरीके से सरकार को लेकर बेमौसम होली, दिवाली पटाखे मिठाई बंटते हैं. राज्य में उत्साह का माहौल रहता है. हमारे विपक्ष का सुनियोजित षड्यत्र है. मैं समझता हूं ये ईडी का समन नहीं बीजेपी के द्वारा उपयोग किया गया हथकंडा है.


साइंस कॉलेज ग्राउंड में है ट्रायबल फेस्ट


आपको बता दें कि आज राजधानी रायपुर में आयोजित ट्राइबल डांस फेस्टिवल का समापन समारोह है. इसमें मुख्य अथिति के रूप में शामिल होने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रायपुर पहुंचे है. हेमंत स्वामी विवेकानंद विमानतल पर राज्य सरकार के दो मंत्रियों ने स्वागत किया है. इसमें गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत एयरपोर्ट पहुंचे थे. अब हेमंत सोरेन राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित नेशनल डांस फेस्टिवल में शामिल होंगे और विजेताओं को सम्मानित करेंगे.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh Politics: मिशन 2023 के लिए बीजेपी का मास्टर प्लान तैयार, आरक्षण के मुद्दे पर बड़े आंदोलन की तैयारी