Raipur News: झारखंड में राजनीतिक उठापटक के बीच गठबंधन के विधायकों की रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में बाड़ेबंदी की गई है. बुधवार शाम को 4 मंत्री वापस झारखंड लौट गए हैं. ये सभी गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे. वहीं इस दौरान मंत्रियों ने बीजेपी पर सरकार गिराने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रिसॉर्ट के सामने हंगामा किया है.


कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए 4 मंत्री वापस लौटे


दरअसल रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में बुधवार शाम को अचानक भारी बारिश के बीच मंत्रियों का काफिला रायपुर एयरपोर्ट रवाना हो गया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते मंत्री आलम गिर आलम ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कल कैबिनेट की बैठक है. इसलिए हम चार मंत्री जा रहे हैं, यहां क्यों आए इस बात को आप जानते हैं. बीजेपी ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सरकार को गिरने की कोशिश की है, इसलिए हम यहां रुके हुए है. वहीं पत्रकारों ने मंत्रियों के वापसी को लेकर सवाल पूछा तो मंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर हम वापस आएंगे.


हिंदू संगठन ने किया रिसॉर्ट के सामने हंगामा


इस दौरान रायपुर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मेफेयर रिसॉर्ट के बाहर हंगामा कर दिया है. झारखंड में अंकिता सिंह के हत्या के आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए नारेबाजी की है. इसमें रायपुर नगर निगम के निर्दलीय पार्षद अमर बंसल ने कहा कि विधायकों को वापस जाना चाहिए, झारखंड में आंसू नहीं रुक रहा है और यहां विधायक अय्याशी कर रहे हैं. वहां की सरकार भाग कर छत्तीसगढ़ में छुपी हुई है. झारखंड के लोग दर दर भटक रहे हैं. ये लोग सरकार बचाने में लगे है और हिंदू खतरे में है. अंकिता के हत्यारे को फांसी देना चाहिए.


मंगलवार से रायपुर में ठहरे हैं झारखंड के विधायक


गौरतलब है कि झारखंड में सियासी उठा पटक के बीच मंगलवार को झारखंड के 31 विधायकों को रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में शिफ्ट किया गया है. जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ विधायकों को रखा गया है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ियों के पैसे से झारखंड के विधायकों की अय्याशी पर खर्च किए जा रहे हैं.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल 2 दिन में करेंगे 3 नए जिलों का शुभारंभ, विकास के कामों की बढ़ेगी गति


CGPSC SES 2021: सीजीपीएससी ने स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के लिए खोली ऑब्जेक्शन विंडो, इस डायरेक्ट लिंक से करें आपत्ति