Jharkhand Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी और सातवें चरण के चुनावी प्रचार में राजनीतिक अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने बीजेपी के समर्थन में झारखंड में मोर्चा संभाल रहे हैं. बुधवार (29 मई) को साहिबगंज और दुमका में कई चुनावी रैलियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने झामुमो और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. 


छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस और झामुमो पर आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक समझने का आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड में उनके लिए कोई विकास कार्य नहीं किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और झामुमो भ्रष्टाचार में भागीदार हैं और उन्होंने जो कुछ भी किया वह लोगों के पैसे लूटने के अलावा कुछ नहीं था. 


सीएम साय ने लगाया ये आरोप
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान केंद्र में एक अलग जनजातीय मामलों के मंत्रालय की स्थापना की गई थी. अगर कांग्रेस वास्तव में आदिवासियों का विकास चाहती थी, तो वह बहुत पहले मंत्रालय बना सकती थी. सीएम साय ने कहा कि राज्य का सत्तारूढ़ गठबंधन भ्रष्टाचार में लिप्त है, इस वजह से पूर्व सीएम हेमंत सोरेन सलाखों के पीछे हैं. 


उन्होंने आरोप लगाया कि इसके अलावा साथ ही कांग्रेस के एक मंत्री के पीए के घरेलू सहायक के घर से 37 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए और एक कांग्रेस सांसद से जुड़े घरों में 351 करोड़ रुपये नकद पाए गए. इस पैसे का इस्तेमाल सड़क बनाने, बिजली के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने या पेयजल उपलब्ध कराने के लिए किया जा सकता था, लेकिन इसके बजाय इसे उनके आराम के लिए लूट लिया गया. साय ने दावा किया कि बीजेपी छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों और झारखंड की 14 सीटों पर जीत हासिल कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना रही है. 


सीता सोरेन के समर्थन में किया प्रचार
उन्होंने कहा कि पीएम ने अपने दूसरे कार्यकाल में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया, जो 500 वर्षों से लंबित था. जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया और भारत की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर ला दिया. प्रधानमंत्री का सपना अगले पांच साल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है. बता दें सीएम साय ने साहिबगंज में बीजेपी उम्मीदवार ताला मरांडी और दुमका में सीता सोरेन के लिए प्रचार किया. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी दिन में इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार किया.


दुमका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में रोड़े अटकाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण संभव बनाया. साहिबगंज में उन्होंने झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि माहौल प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में है. 



यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में विस्फोट स्थल के पास ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, कुछ लोगों के लापता होने का किया दावा