Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) के मेफेयर रिसॉर्ट में पिछले दो दिन से ठहरे विधायकों ने गुरुवार को चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने रिजॉर्ट की गेट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि झारखंड में भी महाराष्ट्र की तरह सरकार को अस्थिर करने की कोशिश हो रही है. बीजेपी हमे तोड़ नहीं पाई आज हम एकजुट है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस्तीफा नहीं दिया है. 


झारखंड के विधायकों की पीसी
दरअसल झारखंड में राजनीतक उठा पटक जारी है. सरकार गिरने की डर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधायकों को छत्तीसगढ़ में शिफ्ट कर दिया है. दो दिन बाद पहली बार झारखंड सरकार के विधायकों ने मीडिया से बातचीत की है. उन्होंने कैबिनेट बैठक के फैसलों की जानकारी दी और  इसके बाद विधायकों ने कहा है कि हम राज्य सरकार में रहकर केंद्र सरकार की सभी स्कीमों पर काम कर रहे है. इसके बाद भी केंद्र की सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. 


सरकार अस्थिर करने का बीजेपी पर लगाया आरोप
विधायक दीपिका पांडे ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते  हुए कहा कि भाजपा के लोगों को कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है. विधायकों पर सरकार भरोसा नहीं होने पर दीपिका ने कहा कि एक बार महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे जी से पूछ लीजिए. किस तरह से परिस्थितियां बनाई जाती है. किस तरह से ईडी-सीबीआई का इस्तेमाल करके देश में लोकतंत्र के खत्म किया जा रहा है.


बहुमत बचाने रायपुर आए हैं
दीपिका ने आगे कहा कि झारखंड में 50 से अधिक की संख्या में विधायक सरकार के साथ है. इसके बाद भी सरकार को अस्थिर करने का का प्रयास हो रहा है. वहीं दीपिका पांडेय ने एबीपी न्यूज के विधायकों के बिक जाने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि अगर घर में चोरी का डर है तो दरवाजा और ताला मजबूत करना पड़ता है. हम एक साथ रहकर सरकार का बहुमत बचाना चाहते है. यह हमारा अधिकार है. 


खुद के खर्चे पर रिजॉर्ट में ठहरे है
विधायक स्टीफेन मरांडी ने प्रेस कान्फ्रेस में कहा कि बीजेपी शुरू से ही विधायकों को तोड़ने की कोशिश में है. हम लोग नहीं टूटे. यहां भी हम एकजुटता दिखाने आए है. बीजेपी ने अफवाह उड़ा दिया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस्तीफा देने जा रहे है. ऐसा कुछ नहीं है. आगे उन्होंने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि हम अपने खर्च पर यहां आए है. इसके लिए न ही झारखंड सरकार का खर्चा हो रहा है न ही छत्तीसगढ़ के सरकार का खर्चा हो रहा है. हम विधायक खुद इसका खर्च उठा रहे है. 



ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: नशा मुक्ति अभियान में पहुंचे शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह, शराब को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान