Chhattisgarh News: झीरम कांड मामले में नारको टेस्ट को लेकर बवाल, मंत्री लखमा ने कहा -पहले रमन सिंह कराएं फिर मैं भी...
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने पलटवार करते हुए कहा कि इस घटना के दौरान सुकमा और बस्तर जिले में जो भी पुलिस अधिकारी थे उनका भी नारकोटेस्ट होना चाहिए, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
Chhattisgarh News: विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही पुराने मामले को लेकर एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में सियासत गरमाई हुई है और कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेता एक दूसरे पर आरोप लगाने में तुले हुए हैं. दरअसल झीरम घाटी हमले को लेकर पिछले सप्ताह भर से कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, वहीं शुक्रवार को बस्तर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने एक बार फिर झीरम कांड के मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भूपेश बघेल कहते थे कि मैं झीरम कांड का सबूत जेब में लेकर घूम रहा हूं जब सरकार बनेगी तो जरूर सबूत दिखाऊंगा,अब वे प्रदेश के मुख्यमंत्री है. जेब से सबूत निकालकर सबको दिखाएं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का आरोप है कि सरकार बने 4 साल बीत गए हैं लेकिन मुख्यमंत्री ने झीरम मामले में पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है, और कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. इधर कांग्रेस और मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का झीरम मामले में नारको टेस्ट कराने के बयान पर प्रदेश अध्यक्ष ने कोई जवाब नहीं दिया और कांग्रेस सरकार की विफलता गिनाने में लगे.
नार्को टेस्ट करवाने क्या रमन सिंह है तैयार तो मैं भी हूं तैयार
इधर प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर बस्तर के प्रभारी मंत्री और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने पलटवार करते हुए कहा कि झीरम घटना को लेकर मैं नारकोटेस्ट के लिए तैयार हूं, क्या रमन सिंह तैयार है? साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना के दौरान सुकमा और बस्तर जिले में जो भी पुलिस अधिकारी थे उनका भी नारकोटेस्ट होना चाहिए, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास बस्तर में कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए जनता को भ्रमित कर रहे हैं.
इस घटना के दौरान तो प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी,तब क्यों नहीं नारको टेस्ट करवा लिया गया, उस समय पुलिस और सरकार भी बीजेपी की थी, तो आखिर उस समय क्यों नारकोटेस्ट नहीं किया गया, कवासी लखमा ने कहा कि रमन सिंह जब नारको टेस्ट कराने के लिए तैयार हो जाए उस वक्त मैं भी नारको टेस्ट कराने के लिए तैयार रहूंगा.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा के बस्तर प्रवास से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, इससे पहले प्रधानमंत्री भी बस्तर आए थे लेकिन बस्तर में 12 के 12 विधानसभा सीटों के साथ कांग्रेस बहुमत लाकर अपनी सरकार बनाई हैं ,और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी बस्तर के साथ पूरे प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों में कांग्रेस की जीत होगी.
इसे भी पढ़ें: