Jhiram Ghati Naxal Attack 10th Anniversary: देश के सबसे बड़ी नक्सली घटनाओं में से एक दरभा झीरम घाटी नक्सली हमले (Jhiram Ghati Naxal Attack) के 10वीं बरसी के मौके पर, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) इस घटना में मारे गए कांग्रेसी नेताओं (Congress Leader) को श्रद्धांजलि देने बस्तर आने वाले हैं. सीएम बघले 24 और 25 मई को बस्तर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता बस्तर पहुचेंगे.


25 मई को झीरम घाटी हमले की 10वीं  बरसी पर लालबाग़ में बने झीरम घाटी स्मारक में, हमले में मारे गए कांग्रेसियों और शहीद जवानो को श्रद्धांजलि देंगे. इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए सीएम पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए प्रोतसाहित करेंगे. झीरम घाटी में नक्सलियों ने 25 मई 2013 कायराना हमला किया था, इसमें नक्सलियों ने 32 लोगों की बर्बरता से हत्या कर दी थी. 


आने वाले 25 मई 2023 को इस हमले के 10 साल पूरे होंगे. हमले की 10वीं बरसी पर मुख्यमंत्री समेत प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के तमाम बड़े नेता 25 मई को बस्तर पहुंचेंगे. जहां हमले में मारे गए लोगों को याद कर श्रद्धांजलि दी जाएगी. इससे पहले प्रियंका गांधी भी अपने बस्तर प्रवास के दौरान झीरम शहीद स्मारक में पहुंच कर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी थी. बड़े स्तर पर होने वाले श्रद्धांजलि सभा को देखते हुए बस्तर कांग्रेस कमेटी अभी से ही आयोजन की तैयारी में जुट गयी है.


सीएम बघेल बस्तर में इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल


बस्तर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष और इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि, 25 मई को झीरम घाटी नक्सली हमले की 10वीं बरसी है. ऐसे में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए खुद सीएम भूपेश बघेल बरसी के 1 दिन पहले 24 मई को शाम जगदलपुर पहुंचेंगे. यहां वे विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 25 मई को लालबाग में बनाये गए झीरम घाटी स्मारक में शहीद कांग्रेसियों और जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. 


राजीव शर्मा ने बताया कि 25 मई को मुख्यमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और कांग्रेस के प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेता जगदलपुर में मौजूद रहेंगे और श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे. जिलाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रवास की तैयारी अंतिम चरण में है. श्रद्धांजलि सभा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और आगामी दिनों में होने वाले चुनाव को देखते हुए उनमें जोश भरेंगे.


बीजेपी ने स्मारकों को बनाने में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप


बीजेपी ने झीरम घाटी हमले में शहीद कांग्रेसियों को श्रद्धांजलि देने के नाम पर बनाए गए स्मारकों को मारे गए नेताओं का अपमान बताया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने आरोप लगाया है कि झीरम घाटी घटनास्थल और शहर के लालबाग में बनाए गए स्मारक में करोड़ों रुपए खर्च किए गए है. दोनों जगह गुणवत्ताविहीन काम करने के साथ ही जमकर भ्रष्टाचार किया गया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि झीरम घटना के बहाने केवल वोटों की सहानुभूति तक कांग्रेस का आयोजन सिमट चुका है. बीजेपी नेता केदार कश्यप ने स्मारक के निर्माण में किये गए भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग भी की है.


क्या था झीरम घाटी हमला?


दरअसल 25 मई 2013 को सुकमा जिले में परिवर्तन यात्रा सभा कर वापस बस्तर लौट रहे कांग्रेसियों के काफिले पर, दरभा झीरम घाटी में घात लगाए 200 से ज्यादा नक्सलियों ने हमला बोल दिया था. इस हमले में काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिसमें कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, उनके बेटे दिनेश पटेल, बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, कांग्रेसी नेता उदय मुदलियार और जवानों के साथ ही आम आदमी सहित कुल 32 लोग मारे गए थे. इस घटना में कांग्रेस की एक पीढ़ी पूरी तरह से समाप्त हो गई थी, 25 मई को इस घटना की 10वीं बरसी के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने बस्तर में दिग्गज नेता जुटेंगे.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: जांजगीर-चाम्पा में पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भांडाफोड़, छह महिलाएं समेत नौ लोग गिरफ्तार