Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के इन शहरों में भी JIO 5G सेवा लॉन्च, जानें एयरटेल यूजर्स को कब तक मिलेगी ये सुविधा
छत्तीसगढ़ में आज से अंबिकापुर और धमतरी के जियो यूजर्स को 'जियो वेलकम ऑफर' के तहत आमंत्रित किया जाएगा. वहीं नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में जियो की 5जी सेवा की शुरुआत नहीं हो पाई है.
JIO 5G Service In Chhattisgarh: देश के मेट्रो शहरों के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी जियो ने 5जी सेवा शुरू कर दी है. राज्य के बड़े शहरों में रिलायंस जियो 5जी सेवा का तेजी से विस्तार कर रहा है. इसी कड़ी में केवल 18 दिन के भीतर राज्य के 8 बड़े शहरों में जियो 5जी सेवा लॉन्च कर चुकी है. जनवरी महीने के अंतिम दिन अंबिकापुर और धमतरी जिले में भी 5जी सेवा लॉन्च कर दी गई है. हालांकि,एयरटेल अभी तक राज्य में 5जी सेवा शुरू भी नहीं कर पाई है.
धमतरी और अंबिकापुर में जियो 5 जी लॉन्च
दरअसल, रिलायंस जियो की ओर से छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर और धमतरी में जियो 5जी सेवा लॉन्च कर दिया गया है. इस लॉन्च के साथ ही रिलायंस जियो छत्तीसगढ़ के 8 प्रमुख शहरों में जियो 5जी सेवा लॉन्च करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है. केवल 18 दिनों में छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, कोरबा, राजनांदगांव, अंबिकापुर और धमतरी में जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च हो चुकी है.
इस ऑफर से मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट सेवा
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज से अंबिकापुर और धमतरी के जियो यूजर्स को 'जियो वेलकम ऑफर' के तहत आमंत्रित किया जाएगा. जियो वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 Gbps+ की स्पीड का अनुभव ले सकेंगे. रिलायंस जियो के मीडिया विभाग की तरफ से बताया गया है कि मंगलवार को 34 नए शहरों में जियो ट्रू 5जी लॉन्च कर दिया गया है. इसके साथ ही जियो के ट्रू 5जी जुड़ने वाले शहरों की कुल संख्या 225 हो गई है. बीटा ट्रायल लॉन्च के केवल 120 दिनों के भीतर जियो ने 225 शहरों में लॉन्च करने का रिकॉर्ड कायम किया है.
नक्सल प्रभावित बस्तर में अब तक शुरू नहीं हुई 5जी सेवा
गौरतलब है कि अब भी राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में जियो के 5 जी सेवा की शुरुआत नहीं हो पाई है. बीहड़ो में कई इलाकों में नेटवर्क ही नहीं है. इस लिए आने वाले समय में जियो बस्तर इलाके पर भी फोकस कर सकती है, क्योंकि देश का ये हिस्सा अकसर पिछड़ेपन का शिकार रहा है. अब जियो का लगातार विस्तार हो रहा है तो इन इलाकों के लोगों की उम्मीद बढ़ गई है. जल्द नक्सल प्रभावित इलाकों में भी कनेक्टिविटी बढ़ने संभावना है.
एयरटेल का अब तक शुरू नहीं हुआ 5जी सेवा
राज्य में एयरटेल यूजर्स की भी बड़ी संख्या है, लेकिन एयरटेल ने अब तक राज्य के किसी भी शहर में अपनी 5जी सेवा की शुरुआत नहीं की है. इसके चलते केवल जियो यूजर्स को ही राज्य के 8 बड़े शहरों में 5जी इंटरनेट की सुविधा मिल रही है. हालांकि, बताया जा रहा है कि जल्द ही एयरटेल के यूजर्स को भी 5जी इंटरनेट स्पीड मिलने लगेगी. इसके लिए एयरटेल ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः