Jodhpur News: जोधपुर में जाली नोटों के साथ दो युवक गिरफ्तार, पूरी गैंग का पर्दाफाश करने में जुटी पुलिस
जोधपुर पुलिस ने जाली नोटों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक कैलाश एक लाख रुपए के एवज में तीन लाख रुपए का जाली नोट लेकर आया था. तस्कर बाजार में खपाने की फिराक में थे.
Jodhpur News: नोटबंदी के कई सालों बाद जाली नोटों का गैंग सक्रिय हो गया है. गैंग के सदस्य नकली नोट बाजार में खपाने की फिराक में नजर आ रहे हैं. जोधपुर पुलिस ने जाली नोटों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई पुलिस कमिश्नरेट की जिला स्पेशल टीम को मिली सूचना के आधार पर हुई. माता का स्थान पुलिस थाना क्षेत्र में दो लोग जाली नोट बाजार में खपाने की फिराक में थे. सूचना पर एक्शन में आई विशेष टीम ने 80 फिट रोड से कैलाश मेघवाल को पकड़ा.
नोटबंदी के कई वर्षों बाद भी जाली नोट की तस्करी
बिलाड़ा क्षेत्र के चंदेलाओ गांव निवासी 32 वर्षीय कैलाश के पास से 100-100 के 51 नकली नोट बरामद हुए. पूछताछ में कैलाश ने स्वीकार किया कि धंधे में ओसिया सत्यनारायण भी शामिल है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सत्यनारायण को भी धर दबोचा. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि सत्यनारायण के पास अभी कुछ नहीं मिला है. पुलिस के मुताबिक कैलाश एक लाख रुपए के एवज में तीन लाख रुपए का जाली नोट लेकर आया था.
Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल का बड़ा फैसला, अब फ्रीहोल्ड होंगी नगरीय निकायों की संपत्तियां
दो सदस्य धराए, अब होगा नेटवर्क का पर्दाफाश
पूछताछ में सामने आया कि कैलाश मेघवाल ने अशोक प्रजापत समेत दो लोगों को एक लाख रुपए दिए थे. बदले में दुग्गल गांव निवासी अनिल विश्नोई से तीन लाख रुपए के जाली नोट मिले. आरोपी ने एक लाख रुपए के ही जाली नोट लिए. अगले दिन नब्बे हजार के जाली नोट वापस देवाराम और अशोक प्रजापत को सौंप दिया गया. पुलिस अब जिले में सक्रिय जाली नोट चलाने वाले पूरी गैंग का पर्दाफाश करने में जुटी है. पुलिस को उम्मीद है कि गैंग में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के बाद पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकेगा.
Sukma News: सुकमा में नक्सलियों ने की आदिवासी नेता दूधीगंगा की हत्या, पूरे इलाके में दहशत