Ambikapur News: नंद कुमार साय (Nand Kumar Sai) के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से बीजेपी नेताओं में काफी सन्नाटा है. वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी नंद कुमार साय को लेकर इतना उत्साहित हैं कि सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में उनका स्वागत करते नहीं थक रही है. साय जैसे क़द्दावर आदिवासी नेता का कांग्रेस में शामिल होने के बाद प्रदेश के सीएम से लेकर मंत्री तक शायराना अंदाज में उनका स्वागत कर रहे हैं. लेकिन प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के एक बयान ने उनके कांग्रेस में आने के उत्साह को थोड़ा फीका कर दिया है.


नंद कुमार साय के बीजेपी छोड़ने के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में खलबली मचा गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि जब बीजेपी आदिवासी इलाक़ों में डी-लिस्टिंग और धर्मांतरण जैसे मुद्दे पर 2023 की जंग जीतना चाह रही है तो आदिवासी नेता साय का कांग्रेस में आना बीजेपी के लिए बहुत नुकसान भरा हो सकता है. ऐसे में प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का कहना है कि उनके आने से स्थिति अमूमन वैसी ही रहेगी जैसी अभी है. खाद्य मंत्री ने कहा कि उनके आने से पहले 2018 में भी कांग्रेस की लीड कम नहीं थी. इधर एक सवाल का जवाब देते हुए खाद्य मंत्री ने ये भी स्वीकार किया कि प्रदेश में सरकार के खिलाफ एंटी इनकमवेंसी है जो श्री साय के आने के बाद बस उसको भरा जा सकेगा. 


Chhattisgarh: CM भूपेश बघेल का मजदूरों के लिए बड़ा एलान, बस और ट्रेन का टिकट मुफ्त


अमरजीत भगत का शायराना अंदाज 


नंद कुमार साय का बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आने के सवाल पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने शायराना अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा, "हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की. जय नंदकुमार साय की” इसके बाद श्री भगत ने ये भी कहा कि नंद कुमार साय जी ने एकदम सही कदम उठाया है. ये कदम उठाकर उन्होंने अपना मान सम्मान बचाया है. कांग्रेस उनको सम्मान देगी और वो यहाँ पर अच्छा फील करेंगे. दरअसल कांग्रेस में फ़िलहाल खाद्य मंत्री अमरजीत भगत बड़े आदिवासी नेता के रूप में उभर कर आए हैं. उनके सामने अभी प्रदेश में ना कोई सीएम का ख़ास है. और ना ही कोई बड़ा आदिवासी नेता उनसे आगे निकल सका है. ऐसे में नंद कुमार साय की कांग्रेस में इंट्री को लेकर उनके बयान के मायने काफ़ी अहम है. क्योंकि उन्होंने इशारों इशारों में कह दिया साय के आने के पहले 2018 में कम लीड नहीं थी. और उनके आने के बाद अमूमन वही स्थिति रहेगी.


सीएम ने ट्विट कर गीत के माध्यम से किया स्वागत


सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को रायपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में नंद कुमार साय को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई विधायक और कांग्रेस संगठन से जुड़े लोग वहाँ मौजूद थे. जिसके बाद सीएम ने नंद क़ुमार साय के कांग्रेस प्रवेश पर एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा की “जुड़ा हाथ से हाथ मिला आपका साथ, भरोसे के साथ जारी है आदिवासी के हित की बात” स्वागत एंव अभिनंदन नंद कुमार साय जी.