ठेकेदार के परिसर में मिली पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश, CM साय बोले, 'बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी'
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार आरोपी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
Journalist Mukesh Chandrakar Murder: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर दुख जताते हुए कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार आरोपी को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, ''बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है. मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है. इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें''.
बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 3, 2025
मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी…
आई जी, बस्तर सुंदरराज पी ने कहा- पुलिस कर रही जांच
आई जी, बस्तर सुंदरराज पी ने कहा कि जिला बीजापुर के युवा पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर के 1 जनवरी से लापता होने की रिपोर्ट उनके भाई की ओर से दी गई थी. इसके आधार पर बिजापुर पुलिस द्वारा रिपोर्ट पंजीबद करके मामले की जांच की गई.
#WATCH | Bijapur: IG Bastar P Sundarraj says, "A journalist Mukesh Chandrakar was missing since January 1. The police registered a case and formed a special team to investigate. Today his body was recovered from a septic tank in the premises of contractor Suresh Chandrakar. The… pic.twitter.com/drKid6OIDg
— ANI (@ANI) January 3, 2025
इसके लिए एक विशेष टीम गठित करके छानबीन की जा रही थी. इस दौरान 3 जनवरी यानी शुक्रवार को बीजापुर के चटानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में डेड बॉडी मिलने की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई. इसकी छानबीन के दौरान परिसर के अंदर एक सेप्टिक टैंक में मुकेश चंद्राकर की डेड बॉडी पुलिस द्वारा रिकवर की गई. अभी बॉडी को शव पंचनामा और फोरेंसिक जांच के लिए भेजी गई है. घटना में कई संदिब्ध लोगों से पूछताछ पुलिस कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें: '2897 बच्चों को मिली हुई नौकरी इस सरकार ने...', भूपेश बघेल का विष्णुदेव साय पर गंभीर आरोप