Chhattisgarh: बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नई टीम का एलान, जानें- छत्तीसगढ़ से किसको मिली जगह
Chhattisgarh: भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय पदाधिकारियों के नामों का एलान कर दिया है. इन पदाधिकारियों में छत्तीसगढ़ से भी तीन नाम शामिल हैं. उनमें से एक नाम पूर्व सीएम रमन सिंह का है.
Chhattisgarh News: भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के नामों का एलान कर दिया है. इस पदाधिकारियों में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से भी तीम नाम शामिल हैं. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह (Raman Singh) को राष्ट्रीय टीम में जगह दी गई है. उनके साथ ही सांसद सरोज पांडे (Saroj Pandey) और लता उसेंडी ((Lata Usendi) को भी बीजेपी की राष्ट्रीय टीम में जगह दी गई है.
इस लिस्ट में अधिकांश नाम पुराने हैं, लेकिन तीन नए नामों को शामिल किया गया है. ये हैं राधा मोहन अग्रवाल (राष्ट्रीय महामंत्री), संजय बंदी (राष्ट्रीय महामंत्री) और अनिल अंटोनी (राष्ट्रीय सचिव). वहीं संजय बंदी को राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गाया है. संजय बंदी को को टीम में शामिल किया जाना तेलंगाना के चुनावों के लिहाज से अहम माना जा रहा है. इससे पहले बंदी तेलंगाना में प्रदेश अध्यक्ष थे. वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी को केरल से राष्ट्रीय टीम में जगह दी गई है.
सीएम वसुंधरा राजे भी शामिल
वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की लिस्ट में राजस्थान से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नाम है. साथ ही मध्य प्रदेश से कैलाश विजयवर्गीय राष्ट्रीय महामंत्री हैं. वहीं बीएल संतोष राष्ट्रीय महामंत्री संगठन के पद पर बने रहेंगे. वहीं सबसे प्रमुख बदलाव आठ महासचिवों की सूची में हैं. यह महत्वपूर्ण संगठनात्मक पद है, जो राज्यों और केंद्रीय नेतृत्व के बीच कड़ी का काम करता है, जिसमें अब पंजाब के तरूण चुघ सहित पांच नए चेहरे हैं.
बता दें जेपी नड्डा ने प्रवक्ताओं की सूची को भी 23 तक बढ़ा दिया, जिसमें राज्यसभा सांसद और वर्तमान मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी को मुख्य प्रवक्ता के रूप में पदोन्नत किया गया। सूची में अन्य लोगों में पूर्व मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राजीव प्रताप रूडी और शाहनवाज हुसैन और केरल के पूर्व कांग्रेस नेता टॉम वडक्कन शामिल हैं.