Chhattisgarh Politics: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बस्तर दौरे को लेकर बीजेपी की तैयारी तेज, मंत्री कवासी लखमा ने कसा तंज
Chhattisgarh News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करीब 3 साल बाद बस्तर पहुंच रहे हैं, ऐसे में उनके प्रवास को लेकर कार्यकर्ता जोर शोर से तैयारी कर रहे हैं.
Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ के बस्तर में विधानसभा चुनाव की तैयारी दिखने लगी है और इस साल के शुरुआती महीनों से ही बस्तर में राष्ट्रीय स्तर के नेता का आगमन होना शुरू हो गया है, दरअसल 11 फरवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा जगदलपुर शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं में चुनावी बिगुल फूंकेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के बस्तर दौरे को लेकर बीजेपी के नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है.
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री केदार कश्यप का कहना है कि 11 फरवरी को लालबाग मैदान में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश स्तर के साथ-साथ संभाग के बीजेपी पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करीब 3 साल बाद बस्तर पहुंच रहे हैं, ऐसे में उनके प्रवास को लेकर कार्यकर्ता जोर शोर से तैयारी कर रहे हैं. केदार कश्यप ने कहा कि इस सभा में पूरे संभाग के 7 जिलो से बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता और आम जनता भी मौजूद रहेंगी.
लोकसभा स्तर के कोर कमेटी की बैठक में होंगे शामिल
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और छत्तीसगढ़ के पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के बस्तर प्रवास को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. अपने बस्तर प्रवास में सबसे पहले जेपी नड्डा लोकसभा स्तर पर बनी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे और आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए पदाधिकारियों में जोश भरेंगे, जिसके बाद शहर के लालबाग मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे.
केदार कश्यप ने कहा कि इस सभा में कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में आम जनता भी मौजूद रहेगी. आने वाले चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनावी बिगुल फूंकेंगे और उनमें जोश भरेंगे.
उन्होंने कहा कि इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में छत्तीसगढ़ में सत्ता हासिल करने के लिए बस्तर में बीजेपी के दिग्गजों नेताओं का दौरा शुरू हो जाएगा, इसलिए इस साल के शुरुआती महीने में सबसे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा बस्तर पहुंच रहे हैं.
कवासी लखमा ने दौरे को लेकर कसा तंज
वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बस्तर दौरे को लेकर बस्तर के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के बस्तर दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, कांग्रेस बस्तर के 12 विधानसभा सीटों के साथ बस्तर के लोकसभा सीट में भी काबिज है और लगातार बस्तर वासियों और प्रदेश वासियों का साथ और प्यार कांग्रेस को मिल रहा है. ऐसे में जेपी नड्डा के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है ,विधानसभा चुनाव 2018 में भी प्रधानमंत्री ने बीजापुर का दौरा किया था, बावजूद इसकेबीजेपी बस्तर के साथ-साथ प्रदेश में भी 15 सीटें नहीं ला सकी, ऐसे में इस बार भीबीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के बस्तर दौरे से चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें: