Chhattisgarh Politics: जेपी नड्डा की नई टीम में मिली जिम्मेदारी तो रमन सिंह हुए खुश, दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा
जेपी नड्डा की नई टीम में छत्तीसगढ़ के 3 नेताओं को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिमेदारी मिली है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, सांसद सरोज पांडे और पूर्व मंत्री लता उसेंडी को जगह दी गई है.
Chhattisgarh News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(JP nadda) ने विधानसभा (Vidhansabha Chunav)और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha election)के लिए अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें चुनावी राज्यों के नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां दी गई है. कुल 37 नेताओं की नई टीम बनाई गई है. इसमें छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh election)के 3 नेताओं को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह(Dr Raman Singh), राज्यसभा सांसद सरोज पांडे(Saroj pandey),पूर्व मंत्री लता उसेंडी(Lata usendi) को जिम्मेदारी दी गई है.
जेपी नड्डा की नई टीम में छत्तीसगढ़ के 3 नेताओं मिली जगह
दरअसल शनिवार को जेपी नड्डा की नई टीम का ऐलान किया गया है. इसमें 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री 8,राष्ट्रीय महामंत्री संगठन 1, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री 1, राष्ट्रीय सचिव 13, कोषाध्यक्ष 1 और सह कोषाध्यक्ष की नियुक्ति के साथ नई टीम बनाई गई है. खास बात ये है कि चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ से 2 महिला नेत्री को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन को फिर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर रिपीट किया गया है.
रमन सिंह ने कहा पूरी ज़िम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करूँगा
पार्टी की तरफ से जारी नियुक्ति पत्र के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन और भारत के विश्वास की प्रतीक बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व प्रदान करने पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संगठन के अध्यक्ष जेपी नड्डा का बहुत आभार. मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि इस महत्वपूर्ण पद पर पूरी ज़िम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करूँगा. इसके साथ ही नव दायित्व प्राप्त होने पर बाक़ी सभी साथियों को भी बहुत-बहुत शुभकामनाएँ.
सरोज पांडे और लता उसेंडी को बड़ी जिम्मेदारी मिली
गौरतलब है कि सरोज पांडे छत्तीसगढ़ से बीजेपी की राज्यसभा सांसद है. इनका कार्यकाल 2 अप्रैल 2024 को खत्म हो रहा है. यानी करीब 8 महीने का कार्यकाल बचा है. लेकिन पार्टी ने कार्यकाल खत्म होने से पहले ही सरोज पांडे को बड़ी जिम्मेदारी दे दी है. इसके अलावा बस्तर से बीजेपी की बड़ी नेत्री लता उसेंडी को पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य के बाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. बीजेपी छत्तीसगढ़ बीजेपी की महिला नेत्रियों को राष्ट्रीय स्तर बीजेपी के संगठन में काम करने के लिए नौका दे रही है.