Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जगदलपुर के लालबाग मैदान में आप सभा को संबोधित करने के बाद बीजेपी जिला अध्यक्ष के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने नारायणपुर पहुंचे. उनके साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और बीजेपी के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहे. नारायणपुर के बीजेपी कार्यालय के परिसर में नारायणपुर के बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सागर साहू के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें श्राद्धाजंलि दी और शोकाकुल परिवार से मुलाकात की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने परिवार वालों से ठंडक बढ़ने के साथ उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया.


नक्सलियों को प्रजातांत्रिक तरीके से देंगे जवाब


राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने नारायणपुर के मीडिया से बात करते हुए कहा कि बस्तर में एक महीने के अंदर बीजेपी के 3 नेता मारे गए जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. बीजापुर में नक्सलियों द्वारा मंडल अध्यक्ष की हत्या करना ,नारायणपुर में जिला उपाध्यक्ष के घर में घुसकर उन पर गोली चलाना और बस्तानार में बीजेपी  के जिला महामंत्री की भी हत्या करना, छत्तीसगढ़ सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठता है, छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.




यही वजह है कि यहां नक्सल घटनाएं बढ़ रही है, जेपी नड्डा ने कहा कि शोकाकुल परिवार के साथ करोड़ों बीजेपी  के लोग खड़े हैं और जिस तरह से नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उन्हें प्रजातांत्रिक तरीके से जवाब दिया जाएगा.


उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि बीजेपी जिला उपाध्यक्ष पर नक्सलियों के द्वारा अटैक करने का आभास होने के बाद उनके द्वारा स्थानीय पुलिस से सुरक्षा की मांग की गई थी बावजूद इसके उन्हें सुरक्षा नहीं दी गयी यह काफी अफसोस की बात है. उन्होंने कहा कि यह वैचारिक लड़ाई हम लड़ेंगे और प्रजातांत्रिक तरीके से लड़कर हम जरूर विजय होंगे, कायरनुमा हरकत करने वाले विचारधारा को हम जरूर परास्त करेंगे.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: झीरम कांड मामले में नारको टेस्ट को लेकर बवाल, मंत्री लखमा ने कहा -पहले रमन सिंह कराएं फिर मैं भी...