'महात्मा फुले समता पुरस्कार' से सम्मानित हुए सीएम भूपेश बघेल, ट्वीट कर दी ये प्रतिक्रिया
अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद् ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को 'महात्मा फुले समता पुरस्कार' से सम्मानित किया है. पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया भी दी है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महात्मा ज्योतिबा फुले की 131वीं पुण्यतिथि 'समता दिवस' के अवसर पर 'महात्मा फुले समता पुरस्कार' से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन महाराष्ट्र के पुणे में किया गया. अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष छगन भुजबल ने मुख्यमंत्री बघेल को फुले पगड़ी, शाल और स्मृति चिन्ह प्रदान किया.
'महात्मा फुले समता पुरस्कार' मिलने पर सीएम भूपेश बघेल ने खुशी जाहिर की है. सीएम ने ट्वीट कर इस पर प्रतिक्रिया भी दी है. बघेल ने ट्वीट कर कहा, "आज महात्मा ज्योतिबा फुले जी की 131वीं पुण्यतिथि पर पुणे में ''महात्मा फुले समता पुरस्कार'' से सम्मानित करने के लिए अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद का आभार व्यक्त करता हूं. यह पुरस्कार सम्मान के साथ-साथ एक बड़ी सामाजिक जिम्मेदारी का आभास कराता है, जिसका मैं निर्वहन करूंगा."
आज महात्मा ज्योतिबा फुले जी की 131वीं पुण्यतिथि पर पुणे में ''महात्मा फुले समता पुरस्कार'' से सम्मानित करने के लिए अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद का आभार व्यक्त करता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 28, 2021
यह पुरस्कार सम्मान के साथ-साथ एक बड़ी सामाजिक जिम्मेदारी का आभास कराता है, जिसका मैं निर्वहन करूंगा। pic.twitter.com/FxvjlieNxM
बता दें कि समता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद् सामाजिक, राजनीतिक, साहित्य, पत्रकारिता जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली हस्तियों को महात्मा फुले समता पुरस्कार से सम्मानित करती है.
ये भी पढ़ें: