वन, परिवहन, आवास एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने कबीरधाम जिले के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये के विभिन्न कार्यों की सौगात दी है. मंत्री अकबर ने कहा कि कवर्धा से प्रदेश के प्रमुख पुरात्तव, धार्मिक, पर्यटन एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थल भोरमदेव मंदिर पहुंचमार्ग तक सड़क निर्माण होने की मांग पूरा होने से पर्यटन सुविधाओं का विस्तार होगा. राज्य के अलग-अलग जिलों से आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी सड़क की बेहतर सुविधाएं मिलेगी. 


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कबीरधाम जिले के सभी पर्यटन सुविधाओं के विस्तार के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. जिले के प्रमुख पयर्टन स्थल चिल्फी घाटी के ऊपर सरोधादादर में ट्राईबल टूरिजम सर्किल के विकास के लिए 12 करोड़ रुपये के विकास कार्य किए गए हैं. इससे प्रदेश में पर्यटन सुविधाओं के समुचित विकास को नई दिशा मिल रही है. मंत्री अकबर ने कहा कि 7 अलग-अलग कार्यों के भूमिपूजन से जिले के विकास की कड़ी और जुड़ गई है.


छत्तीसगढ़ शाकंभरी बोर्ड के सदस्य हरि पटेल ने कबीरधाम जिले और जिले के पुरात्तव महत्व के स्थलों के समुचित विकास को नई दिशा देने के लिए मंत्री अकबर के प्रयासों की प्रशंसा की है, उन्होंने कहा कि इससे आने वाले समय में जिले के पर्यटन को और ख्याति मिलेगी. कवर्धा पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने कहा कि कवर्धा से भोरमदेव मंदिर पहुंच मार्ग की सौगात के लिए कवर्धा नगर पलिका की तरफ से अभार जताया.


कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने अपने रायपुर स्थित आवास से वर्चुअल के माध्यम से कवर्धा विधानसभा के कवर्धा और बोडला जनपद पंचायत के 6 ग्राम पंचायतों के लिए स्वीकृत 10 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत 7 अलग- अलग कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन किया. 


कवर्धा से भोरमदेव मंदिर 16 किलोमीटर सड़क का उन्नयन कार्य शामिल


इस भूमिपूजन कार्य में छत्तीसगढ़ के प्रमुख पुरात्तव, धार्मिक, पर्यटन एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थल भोरमदेव मंदिर पहुंचमार्ग शामिल हैं. कवर्धा से भोरमदेव मंदिर 16 किलोमीटर सड़क का उन्नयन कार्य शामिल है. पर्यटन सुविधाओं के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप और कैबिनेट मंत्री तथा कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के प्रयासों से इसके लिए 9 करोड 60 लाख रुपये की लागत से सड़क की मंजूरी मिली है. इस सड़क उन्नयन कार्य में 10 नग पुलिया और 5.44 किलो मीटर नाली का निर्माण किया जाएगा.


6 कार्यों का भूमिपूजन किया


अकबर ने बोडला जनपद पंचायत के 5 ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 50 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत 6 कार्यों का भूमिपूजन किया. इस कार्य में ग्राम लेंजाखार में कुल दो कार्यों के लिए 16 लाख 85 हजार रुपये, ग्राम मण्डलाटोला के एक कार्य के लिए 16 लाख 31 हजार रुपये, ग्राम रोचन के 1 कार्य के लिए 4 लाख 37 हजार रुपये, ग्राम सरेखा के 1 कार्य के लिए 8 लाख 15 हजार रुपये और ग्राम पंचायत चिमरा के 1 कार्य के लिए 4 लाख 39 हजार रुपये के कार्य शामिल हैं.


आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही एबीपी न्यूज़ ने भोरमदेव मंदिर की संधारण को लेकर खबर प्रकाशित की थी. खबर प्रकाशित होने के बाद वन मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने भोरमदेव मंदिर के संधारण के लिए 10 करोड़ की राशि देने की घोषणा कर दी है.


ये भी पढ़ें-


Corona Alert Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के इन नौ जिलों में कोरोना का खतरा सबसे अधिक, यह इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा का यह तालाब बदल रहा है पानी का रंग, जानें क्या इसकी सच्चाई