Kabirdham Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कबीरधाम  (Kabirdham) में एक रेप पीड़िता ने एसपी ऑफिस के सामने जमकर हंगामा किया. रेप पीड़िता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुद के ऊपर केरोसिन डालकर आत्महत्या करने का भी प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. हंगामा कई मिनटों तक चलता रहा. इस दौरान रेप पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रही है. 


वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल, कबीरधाम एसपी कार्यालय के सामने उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक रेप पीड़िता महिला एसपी ऑफिस के पास पहुंची. पीड़िता महिला एसपी से मिलने पहुंची थी, लेकिन एसपी ऑफिस में नहीं थे, लेकिनपीड़िता ने एसपी से मिलने की जिद करने लगी और अपनी शिकायत पर कार्रवाई की मांग करने लगी. फिर अचानक रेप पीड़िता ने क अपने ऊपर केरोसिन छिड़क लिया और माचिस लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास करने लगी. 


महिला बोली- एसपी सर रिश्वत खोर हैं
तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद भी रेप पीड़िता महिला बार-बार खुद को आग लगाने की कोशिश करती रही. यही नहीं पीड़िता रोते हुए अपने साथ हुए अन्याय की बात जोर-जोर से चिल्लाकर कहती रही. यही नहीं महिला ने कहा कि एसपी सर रिश्वत खोर हैं. बस उनको वीडियो बनाना आता है. रेप पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसे रायपुर के एक होटल में लेकर गया था. वहां उसने उसके के साथ अनाचार किया.
 
ये है पूरा मामला
पीड़िता ने कहा कि उसने इस घटना की शिकायत रायपुर और कबीरधाम दोनों पुलिस से की, लेकिन डेढ़ महीने तक कार्रवाई नहीं होने से तंग आकर उसने ये कदम उठाया है. दरअसल रेप पीड़िता महिला का अबरार खान नाम के युवक के साथ तीन सालों तक प्रेम प्रसंग था. इसी बीच तीन जून को अबरार खान पीड़ित महिला को रायपुर के एक होटल में लेकर पहुंचा और उसके साथ होटल में तीन दिन तक शारीरिक संबंध बनाया. वहीं जब आरोपी अबरार खान के परिजनों को उसके होटल में रहने की बात पता चली तो वो भी वहां पहुंच गए.


एसपी अभिषेक पल्लव ने क्या कहा
रेप पीड़ित महिला का आरोप है कि अबरार खान का पीछा छोड़ने की धमकी देते हुए उसके परिजनों ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद उसे मुंगेली के पास ले जाकर छोड़ दिया गया. उसी दरमियान उसे पता चला कि अबरार खान पहले से ही शादीशुदा है. उसने जो शादी करने का बात कही थी वह झूठ थी. वहीं इस पूरे मामले में एसपी अभिषेक पल्लव का कहना है कि ऑफिस के सामने एक रेप पीड़िता खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की कर रही थी, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया.


एसपी का कहना है कि पीड़ित महिला ने दो साल से शादी का झांसा देकर उसके साथ दुराचार किए जाने की बात कही थी. इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था. इसके बाद कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया था. अब महिला ने एक और शिकायत दी है कि रायपुर के होटल में मुख्य आरोपी और उसके परिजनों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई है. इस पर रायपुर घटनास्थल होने के वजह से कवर्धा पुलिस जीरो ने जीरो एफआईआर दर्ज कर रायपुर पुलिस को भेज दी है.


Chhattisgarh Elections 2023: बीजेपी SC मोर्चा की रायपुर में बैठक आज, छत्तीसगढ चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति