Chhattisgarh Rape Case: छत्तीसगढ़ में इंसानियत शर्मसार, 4 साल की मासूम के साथ रेप, बस कंडक्टर पर आरोप, फांसी की मांग
Chhattisgarh Crime News: इस मामले को लेकर अलग-अलग समाज के लोग सड़क पर उतरकर कारवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया.
Chhattisgarh Rape Case: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में 4 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप करने का मामला सामने आया. रेप का आरोप स्कूल के ही बस कंडक्टर पर लगा है. पुलिस ने इस मामले के आरोपी बस कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल को भी सह आरोपी बनाया गया. बच्ची के साथ हुए रेप का मामला अब कबीरधाम जिले में तूल पकड़ता जा रहा है. यहां अलग-अलग समाज के लोग प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.
फांसी की सजा देने की मांग
कबीरधाम के निजी स्कूल में 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर अलग-अलग समाज के लोग सड़क पर उतरकर कारवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीड़ित समाज, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया. उसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपी को फांसी की सजा,देने की मांग की गई. साथ ही संबंधित स्कूल की मान्यता रद्द करने और स्कूल प्रबंधन के ऊपर कठोर कारवाई करने की मांग की गई. वहीं मांग पूरी नहीं होने उग्र आंदोलन करने की अल्टीमेटम भी दिया गया.
6 सदस्य टीम का किया गया गठन
इस पूरे मामले पर कबीरधाम कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने बताया कि इसकी जांच के लिए 6 सदस्यीय जांच टीम गठित किया गया है. यह टीम को घटना के हर पहलुओं पर जांच कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया गया. साथ ही पुलिस विभाग को आरोपी के विरुद्ध जल्द कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. बता दें कि छत्तीसगढ़ का यह पहला मामला नहीं है. छत्तीसगढ़ के भिलाई में भी ऐसा ही मामला एक निजी स्कूल से निकल कर सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की थी.
बस कंडक्टर को किया गया गिरफ्तार
बता दें कि मंगलवार को सिटी कोतवाली के लोहारा रोड स्थित एक निजी स्कूल में 4 वर्षीय मासूम के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में स्कूल के ही बस कंडक्टर को गिरफ्तार कर उससे कड़ी पूछताछ कर जा रही है. इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल को सह आरोपी बनाया गया. इस मामले में पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है.