Kalicharan Maharaj Arrested in Madhya Pradesh: छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कालीचरण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कालीचरण की गिरफ्तारी के बाद दो राज्यों में टकराव सामने आ रहा है. दरअसल कालीचरण को मध्य प्रदेश से रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसपर एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रक्रिया पर आपत्ति जताई है तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पूरी प्रक्रिया का पालन करने का दावा किया है.
कांग्रेस नेता आर पी सिंह ने बताया कि कालीचरण की गिरफ्तारी में पुलिस ने पूरी विधिक प्रक्रिया का पालन किया है. कालीचरण मूलतः मध्य प्रदेश के निवासी नहीं है, इसलिए गिरफ्तारी के पूर्व सूचना देना आवश्यक नहीं था. गिरफ्तारी के बाद उनके वकील को इस बात की सूचना दी गई है. आर पी सिंह ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा का बयान इस बात को स्पष्ट करने के लिए पर्याप्त है कि पूरी बीजेपी महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे और महात्मा गांधी को गाली देने वाले के साथ खड़ी है.
क्या गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दिल से माफ कर पाएंगे पीएम मोदी: आर पी सिंह
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या बापू को अपमानित करने वाली भोपाल की बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर की तरह गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दिल से माफ कर पाएंगे? आर पी सिंह ने सवाल पूछा कि उत्तर प्रदेश का हत्यारा विकास दुबे, आसाराम बापू हो या कालीचरण महाराज, हर व्यक्ति बचने के लिए मध्य प्रदेश ही क्यों जाता है, क्या मध्य प्रदेश सरकार ऐसे अपराधियों को संरक्षण देती है?
खजुराहो से रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि रायपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश के खजुराहो से 25 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम के पास से कालीचरण को गिरफ्तार किया है. यहां वह एक शख्स के यहां किराए पर रूम लेकर ठहरा हुआ था. रायपुर पुलिस ने आज सुबह 4 बजे कालीचरण को गिरफ्तार किया है और बताया जा रहा है कि देर शाम तक टीम आरोपी को लेकर रायपुर पहुंच जाएगी.
ये भी पढ़ें-