Kanhaiya Kumar News: चुनावी रैली के लिए दंतेवाड़ा पहुंचे कन्हैया कुमार, कहा, 'अगर जल जंगल-जमीन बचानी है तो...'
Kanhaiya Kumar Latest News: कांग्रेस के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार सोमवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार करने दंतेवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा.
Bastar Lok Sabha Election 2024: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार सोमवार को बस्तर लोकसभा सीट के दंतेवाड़ा के गीदम पहुंचे और यहां उन्होंने जावंगा में कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के पक्ष में आम सभा को संबोधित कर जनता से कवासी लखमा को वोट देने की अपील की.
कन्हैया कुमार ने कहा कि आदिवासियों के जल जंगल जमीन बचानी है तो कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट करें, उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार 10 सालों से आदिवासियों का केवल शोषण कर रही है. आदिवासी लगातार और पिछड़ते जा रहे हैं. इस क्षेत्र के खदानों को मोदी सरकार अपने बड़े बड़े उद्योगपतियों दोस्तों को बेच रहे हैं, जिससे आदिवासियों का केवल अहित हो रहा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा 6 बार के विधायक रहे हैं और कांग्रेस की सरकार में मंत्री भी रहे हैं और हर मुद्दे को विधानसभा में उठाते रहे हैं,ऐसे में अब कवासी लखमा को चुनाव जीतकर दिल्ली में बैठने की जरूरत है.
बस्तर के खदानों को बेचने का लगाया आरोप
पहली बार छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर पहुंचे कन्हैया कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बस्तर खनिज संपदाओं से भरा हुआ है यही वजह है कि मोदी सरकार इन खदानों में नजर बनाए हुए हैं और लगातार यहां के खदानों को बेच रही है इसके अलावा बस्तर में विकास के नाम पर स्थापित एनएमडीसी स्टील प्लांट का निजीकरण करने में तुली हुई है,लगातार प्रधानमंत्री खदानों को अपने दोस्तों को बेच रहे हैं और नकली ग्राम सभा करवा कर अनुमति ले रहे हैं.
ऐसे मुद्दों को उठाने के लिए कवासी लखमा जैसे मजबूत आवाज को दिल्ली में होने की जरूरत है, इसलिए कवासी लखमा के पक्ष में वोट देने की अपील करने आया हूं, कन्हैया कुमार ने कहा कि इंडिया ब्लॉक को लगातार समर्थन मिल रहा है और इस बार देश मे बदलाव की अपार संभावनाए है.
वही इस बार भाजपा द्वारा 400 पार के नारा पर कन्हैया कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा कि झूठ बोलने में जीएसटी नहीं लगता है, गनीमत है भाजपा के लोग 400 बोल रहे हैं बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री ने 4 हजार पार बोल दिया है इसका कोई मतलब नही है, उन्होंने कहा कि बस्तर लोकसभा सीट के साथ छत्तीसगढ़ के पूरे 11 सीटों में कांग्रेस के प्रत्याशियों की भारी मतों से जीत हो रही है.
'ऑपरेशन कगार' से बौखलाए नक्सली, 5 राज्यों में बंद का आह्वान, बस्तर पुलिस ने तगड़ी की सुरक्षा