Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के शिवनगर शहर में मौजूद दत्तक ग्रहण केंद्र (Adoption Centre) में मासूम बच्चों के साथ मारपीट करने वाली महिला प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी को पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो वायरल होने के बाद कांकेर कलेक्टर और महिला बाल विकास विभाग ने सीमा द्विवेदी पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिये थे, जिसके बाद कांकेर पुलिस ने महिला पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर देश शाम उसे गिरफ्तार कर लिया.
तत्कालीन महिला एवं बाल विकास अधिकारी निलंबित
वहीं इस मामले में पूर्व में मिली शिकायत के आधार पर कोई कार्रवाई न करने को लेकर तत्कालीन महिला एवं बाल विकास अधिकारी चंद्र शेखर मिश्रा को भी निलंबित किया गया है. इसके अलावा जिले की बाल संरक्षण अधिकारी रीना लारिया को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर 1 दिन के भीतर जवाब मांगा है.
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हुई कार्रवाई
कांकेर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि शहर के शिव नगर में प्रतिज्ञा विकास संस्थान एनजीओ के द्वारा संचालित दत्तक ग्रहण केंद्र में दिसंबर महीने में यहां प्रोग्राम मैनेजर की पोस्ट पर पदस्थ सीमा द्विवेदी ने दो मासूम बच्चियों के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की थी, इस मामले की शिकायत मिलने के बाद भी महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी के द्वारा कार्रवाई किये जाने के बजाय मामले को दबाया गया जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी नहीं थी, लेकिन दत्तक केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सामने आने के बाद रायपुर से महिला बाल विकास विभाग की टीम ने इस पूरे मामले की जांच की और जांच में बच्चियों से मारपीट का मामला सही पाया गया. इसके बाद सोमवार को तत्कालीन महिला कर्मचारी सीमा द्विवेदी पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए, साथ ही महिला बाल विकास विभाग के संचालक ने आदेश जारी कर कांकेर जिले में तत्कालीन महिला एवं बाल विकास अधिकारी रहे चंद्रशेखर मिश्रा को भी निलंबित कर दिया और जिले की बाल संरक्षण अधिकारी रीना लारिया को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है और एक दिन के भीतर जवाब मांगा है.
संस्था की सेवा की गईं समाप्त
कलेक्टर ने बताया कि पूछताछ में जानकारी मिली है कि जिले की महिला बाल विकास विभाग की अधिकारी द्वारा जानबूझकर इस मामले को दबाया जा रहा था, इस वजह से मारपीट की घटना में कार्यवाही को लेकर लंबा समय लग गया लेकिन वीडियो सामने आने के बाद और जांच रिपोर्ट आने के बाद तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए प्रतिज्ञा विकास संस्थान नाम की एनजीओ को भी नोटिस जारी किया गया और तत्काल इसकी सेवा समाप्त करने के आदेश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Korba: नकली पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर 'डॉनगिरी' पड़ी भारी, पुलिस ने युवक को सिखाया सबक