Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर (Kanker) जिले के पखांजूर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच (State Bank Of India) के गार्ड ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. इसके लिए खुद कांकेर जिले की कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने गार्ड की सोशल मीडिया में तारीफ की है. दरअसल शनिवार को पखांजूर में स्थित एसबीआई ब्रांच में रुपए निकालने आया एक खातेदार करीब 2 लाख रुपये निकालने के बाद वहीं भूलकर चला गया. ऐसे में काफी देर तक पैसे बैंक में लावारिस हालत में पड़े थे.
कलेक्टर ने क्या कहा
कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने कहा, SBI पखांजूर के बाहर एक व्यक्ति से 2 लाख रुपये गगलती से छूट गए थे. 3 घंटे बाद जब वह वापिस बैंक पहुंचे तो जिम्मेदारी से गार्ड का कर्तव्य निभा रहे- श्री समर पांडे द्वारा पूरी राशि उन्हें सुरक्षित लौटा दी गई. पूरे जिले को श्री पांडे की कर्तव्यपरायणता पर गर्व है.
पैसे वापस कर दिए
इस दौरान गार्ड ने रुपये देखकर खातेदार को बाहर निकलकर ढूंढने की कोशिश की लेकिन उनके नहीं मिलने पर 2 लाख रुपये को अपने पास संभाल कर रख लिया इसके बाद करीब 3 घंटे बाद खातेदार ने वापस बैंक लौटकर जब पैसे की खोजबीन की तो गार्ड समर पांडे ने उनके पूरे 2 लाख रुपये वापस कर दिए. इसके लिए बैंक के खातेदार ने गार्ड का आभार माना और पूरे ब्रांच में उनकी इस ईमानदारी के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया.
ईमानदारी की चर्चा
गार्ड का नाम समर पांडे हैं जो पिछले कई सालों से पखांजुर ब्रांच में तैनात है. वहीं गार्ड की इस ईमानदारी की पूरे कांकेर जिले में तारीफ हुई. दरअसल हर रोज बैंक में बड़ी संख्या में लोग आते हैं ऐसे में खातेदार ने गलती से पैसे को वहीं पर छोड़ दिया और भूल कर निकल गया. गार्ड के ईमानदारी की चर्चा हो रही है.
जमकर हो रही तारीफ
बता दें कि, इससे पहले भी रायपुर ट्रैफिक पुलिस के एक कर्मचारी ने एयरपोर्ट पर एक बैग में लावारिस हालत में मिले 45 लाख रुपए अपने विभाग में जमा कराकर ईमानदारी की मिसाल पेश की थी. वहीं अब छत्तीसगढ़ में यह पिछले 1 महीने में दूसरा मामला सामने आया है. फिलहाल कांकेर जिले की कलेक्टर प्रियंका शुक्ला के साथ साथ सभी लोग एसबीआई ब्रांच के गार्ड समर पांडे के ईमानदारी की सोशल मीडिया में जमकर तारीफ कर रहे हैं.