Kanker Encounter: कांकेर मुठभेड़ के बाद 29 नक्सलियों के शव बरामद, 9 की हुई पहचान
Kanker Encounter: कांकेर एसपी ने बताया कि शेष नक्सलियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. 29 माओवादियों के शवों को जिला मुख्यालय लाया गया है. अब तक 9 शवों की शिनाख्त हुई है.
![Kanker Encounter: कांकेर मुठभेड़ के बाद 29 नक्सलियों के शव बरामद, 9 की हुई पहचान Kanker Encounter 29 kille ahead of Lok Sabha Election First Phase Voting 9 bodies identified ANN Kanker Encounter: कांकेर मुठभेड़ के बाद 29 नक्सलियों के शव बरामद, 9 की हुई पहचान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/17/ed1d28362f4b7833aaf2d5754714a42e1713372748613211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Encounter News: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले सुरक्षा बलों को जबरदस्त कामयाबी मिली है. जवानों ने कांकेर में मंगलवार (16 अप्रैल) की शाम ऑपरेशन चला कर 29 नक्सलियों को ढेर कर दिया. मारे गये सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिये गये हैं.
घटनास्थल से एके-47 राइफल, एसएलआर राइफल, इंसास राइफल और 303 बंदूकों समेत भारी मात्रा में गोला बारूद सुरक्षा बलों के जवानों ने जब्त किये. एसपी इंदिरा कल्याण ऐलेसेला ने बताया कि अब तक कुल 09 माओवादियों के शवों की शिनाख्त हो चुकी है, बाकी शवों को पहचानने का काम चल रहा है.
उन्होंने बताया कि नक्सली कमांडर शंकर राव डीवीसी सदस्य-उत्तर बस्तर डिवीजन मास प्रभारी था. मारे गये नक्सली संगठन में अलग-अलग भूमिका को अंजाम दे रहे थे. शंकर राव सुरक्षा बलों पर हमले के कई मामलों में वांटेड था.
मारे गये नक्सलियों का विवरण
1. मांडर शंकर राव, डीवीस सदस्य-उत्तर बस्तर डिवीजन मास प्रभारी
2. ललिता, डीवीसी सदस्य-परतापुर एरिया कमेटी प्रभारी-जनताना सरकार समन्वयक प्रभारी
3. माधवी- उत्तर बस्तर डिवीजन
4. जुगनी उर्फ मालती- परतापुर एरिया कमेटी
5. सुकलाल- परतापुर एरिया कमेटी
6. श्रीकांत- परतापुर एरिया कमेटी
7. रूपी- मेढ़की एलओएस कमांडर
8. रमशीला- उत्तर बस्तर डिवीजन
9. रजीता पति शंकर राव- उत्तर बस्तर डिवीजन
सुरक्षा बलों का सबसे बड़ा ऑपरेशन
सुरक्षा बलों को नक्सलियों के मौजूद होने का पुख्ता इनपुट मिला था. छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में बीएसएफ और जिला रिजर्व गार्ड की टीम ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए कमर कसी. आपसी तालमेल बिठाकर जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.
सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों से चंद कदम की दूरी पर थे. भनक लगने पर नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. बीएसएफ और जिला रिजर्व गार्ड की टीम ने एक साथ नक्सलियों पर धावा बोल दिया. मुठभेड़ के दौरान एक एक कर नक्सली ढेर होते चले गये. नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने सबसे बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)