Kanker News: प्यार में मिले धोखे ने बदल दी जिंदगी, 50 जवानों की हत्या में शामिल महिला नक्सली ने कर दिया सरेंडर
Naxalite Surrender: प्यार में मिले धोखे ने एक महिला नक्सली की जिंदगी बदल दी. करीब 50 जवानों की हत्या में शामिल इस महिला नक्सली ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
![Kanker News: प्यार में मिले धोखे ने बदल दी जिंदगी, 50 जवानों की हत्या में शामिल महिला नक्सली ने कर दिया सरेंडर Kanker female naxalite surrenders after cheated in love Chhattisgarh ANN Kanker News: प्यार में मिले धोखे ने बदल दी जिंदगी, 50 जवानों की हत्या में शामिल महिला नक्सली ने कर दिया सरेंडर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/07/0caf02c78a16631965b4cb2a6879f3e31657198836_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Naxal Surrender Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर (Kanker) जिले में क अजब मामला सामने आया है. पति की बेवफाई ने एक महिला नक्सली (Female Naxalite) को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर कर दिया. दो हार्डकोर नक्सलियों ने बुधवार को कांकेर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इन नक्सलियों में महिला नक्सली नीला उर्फ असनतीन उइके और मुकेश गावड़े शामिल हैं. महिला नक्सली नीला पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था और 50 जवानों की हत्या के मामले में शामिल रहने के साथ कई बड़ी वारदातों को भी अंजाम दे चुकी है.
19 सालों से सक्रिय थी नीला
नीला ने लगभग 19 सालों से नक्सली संगठन में सक्रिय रहकर पुलिस को भारी नुकसान पहुंचाया है. लेकिन बुधवार को आखिरकार नीला ने बड़ा खुलासा करते हुए पुलिस के सामने अपने हथियार डाल दिए. नीला नक्सली संगठन डीवीसी की सचिव और प्लाटून कंपनी नम्बर 2 की उप कमांडर के पद पर थी.
पति-पत्नी के बीच हुई वो की एंट्री
कांकेर पुलिस के सामने सरेंडर करने पहुंची महिला नक्सली नीला ने बताया कि वह नक्सलियों की डीवीसी सचिव थी. छत्तीसगढ़, ओड़ीशा में लंबे समय से सक्रिय रहकर कई बड़ी वारदातों में शामिल रही. इसके अलावा नीला पर सीआरपीएफ जवानों पर हमला करने सहित 50 जवानों की हत्या करने का आरोप है.
नीला ने बताया कि नक्सली संगठन में काम करने के दौरान उसका एक पुरुष नक्सली रितेश से प्रेम हुआ और दोनों ने संगठन के बड़े लीडरों के सामने प्रेम का इजहार किया. जिसके बाद हमेशा से ही शादी के खिलाफ रहे नक्सली संगठन ने अपना फैसला बदलते हुए दोनों की शादी करवा दी. अच्छी जिंदगी गुजरने के दौरान पति-पत्नी के बीच वो की एंट्री हो गई.
धोखा खाने के बाद नीला का दिल टूटा
महिला नक्सली नीला के पति को एक अन्य महिला नक्सली से प्यार हो गया और दोनों के प्यार को लेकर नीला और उसके पति के बीच झगड़ा होने लगा. नक्सली पति रितेश उर्फ मुन्ना ने नीला को यह कहकर छोड़ दिया कि अब वह उससे प्यार नहीं करता. इसके बाद एक दिन पति रितेश अपनी प्रेमिका के साथ नक्सली संगठन के दूसरे संगठन में चला गया और पति के इस बेवफाई की वजह से नीला का दिल टूट गया. उसने हिंसा का रास्ता छोड़ सरकार के साथ मुख्यधारा में जुड़ने का फैसला लिया और बुधवार को कांकेर एसपी के सामने सरेंडर कर दिया.
संगठन में शादी करने की है मनाही
कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि नक्सली संगठन में शादी की मनाही है और अगर शादी हो भी जाती है तो महिला नक्सली के द्वारा बच्चों को जन्म देना दलम में गुनाह की श्रेणी में आता है. ऐसे और भी कई मामले सामने आए हैं जिसमें महिला और पुरुष नक्सली के बीच प्रेम हुआ और उन्होंने संगठन छोड़ कर मुख्यधारा में जुड़ने का फैसला लिया. नीला की भी कहानी कुछ ऐसी है पति की बेवफाई के बाद उसने सरेंडर किया है.
एसपी ने कहा कि सरेंडर नक्सली नीला और सरेंडर किए एक अन्य नक्सली मुकेश गावड़े को 10-10 हजार प्रोत्साहन राशि देने के साथ जल्द ही सरकार की पुनर्वास नीति योजना का लाभ भी दिया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)