Kanker IED Blast: कांकेर में नक्सलियों ने गश्त कर रही टीम को बनाया निशाना, IED ब्लास्ट में एसएसबी का जवान बुरी तरह घायल
Kanker IED Blast News: कांकेर जिले में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) में एसएसबी (SSB) का एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद जवान को रायपुर रिफर कर दिया गया है.
Kanker IED Blast News: कांकेर जिले में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) में एसएसबी (SSB) का एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया. ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग भी की. पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब 2 घंटे तक हुई मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग निकले. ब्लास्ट में घायल जवान को अंतागढ़ के अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद जवान को रायपुर रिफर कर दिया गया है. घायल जवान का नाम जी.पी सुरेंद्र बताया जा रहा है.
सर्चिंग पार्टी पर की नक्सलियों ने फायरिंग
कांकेर एसपी शलभ सिन्हा (SP Shalabh Sinha) ने घटना की जानकरी देते हुए बताया कि आज सुबह एसएसबी जवानों की टीम ताडोकी थाना क्षेत्र के कोसरुंडा इलाके में बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर गश्त के लिए निकली हुई थी. नक्सलियों ने पहले से ही आईईडी प्लांट कर रखा था. इस दौरान एक जवान का पैर आईईडी की चपेट में आ गया और ब्लास्ट से जवान बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर मौजूद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि जवानों ने मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों का मुंह तोड़ जवाब दिया. जवानों की जवाबी कार्रवाई से नक्सली भाग निकले. एसपी ने बताया कि ताडोकी इलाके में लगातार नक्सलियों की मौजूदगी की खबर पुलिस को मिल रही है. इसलिए पुलिस ने इलाके में गश्ती बढ़ा दी है.
ब्लास्ट में घायल जवान को किया गया रेफर
ब्लास्ट में घायल जवान को मुठभेड़ थमने के बाद अंतागढ़ के सरकारी अस्पताल लाया गया और प्राथमिक उपचार किया गया. डॉक्टर के मुताबिक जवान का पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. बेहतर इलाज के लिए चौपर के माध्यम से जवान को रायपुर रेफर किया गया. फिलहाल मुठभेढ़ में किसी जवान को कोई नुकसान नही पहुंचा. घटनस्थाल से पुलिस पार्टी भी वापस लौट चुकी है. कांकेर एसपी के मुताबिक ताडोकी क्षेत्र में बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की खबर पुलिस को लगी है और जल्द ही पूरे कोर इलाके में पुलिस एंटी नक्सल ऑपरेशन भी शुरू करेगी.
WATCH: कैमरे के सामने अपने आंसू नहीं रोक पाया ये नेता, फूट-फूट कर कह दी पार्टी के धोखे की बात