Kanker News: कांकेर में मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली ढेर, कई बड़ी घटनाओं में शामिल था कमांडर दर्शन पड्डा
Chhattisgarh News: इनमें से एक नक्सली उस एरिया का कमांडर था, फिलहाल मौके पर और जवानों की टीम को भेजा गया है. लगातार घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
Chhattisgarh Encounter News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सोमवार तड़के हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान डीआरजी पुलिस और बीएसएफ 81 बटालियन के जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है और घटनास्थल से नक़्सलियों का विस्फोटक भी बरामद किया गया है. जानकारी मिल रही है कि मारे गए दो नक्सलियों में एक नक्सली उस एरिया का कमांडर था, जबकि एक और नक्सली पर इनाम घोषित था. कांकेर एसपी सलभ सिन्हा से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान डीआरजी और बीएसएफ 81 बटालियन के जवानों की टीम देर रात से ही सर्चिंग अभियान पर निकली हुई थी.
इसी दौरान सुबह 4 बजे के करीब घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कड़मे के घने जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, ये मुठभेड़ करीब 2 घंटे तक चली और जिसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले, घटनास्थल में सर्चिंग के दौरान पुलिस के जवानों ने 2 नक्सलियों के शव को बरामद किया है.
बताया जा रहा है कि दोनों ही नक्सली वर्दीधारी हैं और इनमें से एक नक्सली उस एरिया का कमांडर था, फिलहाल मौके पर और जवानों की टीम को भेजा गया है जो लगातार घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चला रही है, घटनास्थल से लौटने के बाद ही मुठभेड़ की पूरी जानकारी और जवानों द्वारा नक्सलियों की घटनास्थल से बरामद सभी सामानों की जानकारी मिल पाएगी.
एसपी ने बताया कि फिलहाल मुठभेड़ पुलिस तरह से थम चुकी है, और मुठभेड़ में जवानों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
आईजी बस्तर, पी सुंदरराज ने कहा कि सिकसोद थाना क्षेत्र के कदमे गांव के पास जिला रिजर्व गार्ड (DRG)के साथ मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नक्सल से संबंधित चीजें बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान जारी है.
मारे गए दो नक्सलियों में से एक की पहचान DVC मेम्बर दर्शन पड्डा के रूप में हुई है जो प्रतापपुर एरिया कमेटी का सचिव और उत्तर बस्तर डिविजनल का सदस्य था, जबकि एक और मारे गए नक्सली की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है. मारे गए दोनों ही नक्सली पर लाखों रुपये का इनाम घोषित था.
कांकेर एसपी सलभ सिन्हा से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान डीआरजी और बीएसएफ 81 बटालियन के जवानों की टीम देर रात से ही सर्चिंग अभियान पर निकली हुई थी, इसी दौरान सुबह 3 बजे के करीब घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कड़मे के घने जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस मौके के लिए रवाना हुई और यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, ये मुठभेड़ करीब 2 घंटे तक चली और जिसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले.
घटनास्थल में सर्चिंग के दौरान पुलिस के जवानों ने 2 नक्सलियों के शव को बरामद किया है. इनमें से एक नक्सली मोस्ट वांटेड नक्सली था, जो लाखो रुपये का इनामी था, फिलहाल मौके पर और जवानों की टीम को भेजा गया है जो लगातार घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चला रही है, घटनास्थल से लौटने के बाद ही मुठभेड़ की पूरी जानकारी और जवानों द्वारा नक्सलियों की घटनास्थल से बरामद सभी सामानों की जानकारी मिल पाएगी.
एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया नक्सली कमांडर दर्शन पड्डा लंबे समय से नक्सलियों के दलम में सक्रिय था और कई बड़ी घटनाओं में भी शामिल रहा है उसके मारे जाने से इलाके में अब नक्सलियों का दहशत कम होगा, वहीं एक और नक्सली की शिनाख्ती की जा रही है, फिलहाल मुठभेड़ पुलिस तरह से थम चुकी है, और मुठभेड़ में जवानों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
इसे भी पढ़ें:
Bhilai News: देश भर के मशहूर शिल्पकार पहुंचे भिलाई, तीन दिवसीय कार्यशाला में दिखाएंगे अपना हुनर