Chhattisgarh Lok Sbha Election 2024: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कांकेर लोकसभा सीट में 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है और इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, बीजेपी- कांग्रेस समेत 7 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म खरीद लिया है, और बताया जा रहा है कि 2 अप्रैल को कांग्रेस लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी भोजराज नाग शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल करेंगे.

वहीं 3 अप्रैल को वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस के प्रत्याशी बीरेश ठाकुर नामांकन दाखिल करेंगे ,दोनों ही प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद रहेंगे. दरअसल दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में कांकेर के अलावा महासमुंद  और राजनांदगांव लोकसभा सीट में भी चुनाव होना है.

पूरी ताकत झोंक रही है दोनों पार्टी
हालांकि कांकेर लोकसभा सीट राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण सीट है, ऐसे में बीजेपी- कांग्रेस इस सीट को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है, बीजेपी से पूर्व विधायक भोजराज नाग को टिकट दिया गया है और कांग्रेस से एक बार फिर से बीरेश ठाकुर को टिकट दिया गया है, दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है.

नामांकन के दौरान करेंगे शक्ति प्रदर्शन
कांकेर लोकसभा सीट के निर्वाचन अधिकारी और कांकेर कलेक्टर अभिजीत सिंह ने बताया कि 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान के लिए बीते 28 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है, अब तक इस लोकसभा सीट से कुल 7 प्रत्याशियों ने नामांकन खरीदा है, जिसमें बीजेपी -कांग्रेस के साथ ही गोंडवाना तंत्र पार्टी के प्रत्याशी और  'हमर राज पार्टी'   के प्रत्याशी के साथ 3 अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म खरीदा है.

मालुम हो की 8 अप्रैल को नाम वापसी का आखिरी दिन है, इधर बीजेपी -कांग्रेस के प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल करने की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोनों चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद अपने-अपने दल के प्रत्याशियों के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचेंगे.

अतिरिक्त फोर्स की की गई है मांग
कांकेर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 50 हजार 692 है, जिसमे महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 43 हज़ार 124 है, जबकि पुरूष मतदाताओं की संख्या 8 लाख 7 हजार 549 है, वहीँ तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 19 है.


इसके अलावा कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2090 है, जिसमें 300 से ज्यादा मतदान केंद्र संवेदनशील और 100 से ज्यादा मतदान केंद्र अति संवेदनशील क्षेत्र में आते हैं. इधर बस्तर की तरह ही कांकेर लोकसभा सीट भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से यहां शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करना प्रशासन के लिए काफी चुनौती पूर्ण है, बस्तर के साथ-साथ कांकेर लोकसभा सीट में भी चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग से अतिरिक्त फोर्स की मांग की गई है.


ये भी पढ़ें: बीजापुर में नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का भंडाफोड़, DRG के जवान पर हमले का साजिशकर्ता गिरफ्तार