Chhattisgarh News: हिदुर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़, एक जवान शहीद, एक नक्सली ढेर
Chhattisgarh Naxal Encounter: मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हुआ है जबकि बस्तर फाइटर्स का एक जवान शहीद हो गया है. मौके से मारे गए नक्सली के पास से AK-47 बरामद की गई है.
Kanker Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. हिदुर के जंगलों में काफी समय से यह मुठभेड़ जारी है. नक्सलियों की बड़ी टीम और जवानों के बीच गोलीबारी चल रही है. मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हुआ है जबकि बस्तर फाइटर्स का एक जवान शहीद हो गया है. मौके से मारे गए नक्सली के पास से AK-47 बरामद की गई है. मामला छोटे बेठिया थाना इलाके का है. इस बात की पुष्टि पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने की है.
मालूम हो, कुछ समय पहले ही छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर माओवादियों के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों की मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान भी हमारे तीन जवान शहीद हो गए थे. इनमें रेसोल्यूट एक्शन के लिए विशेष कमांडो बटालियन के दो जवान भी शामिल थे. टेकुलागुडेम गांव वही जगह है, जहां साल 2021 में बड़ी मुठभेड़ हुई थी और 23 जवान शहीद हो गए थे.
बस्तर फाइटर्स का कांस्टेबल था शहीद जवान
इस मुठभेड़ में शहीद हुए जवान का नाम रमेश कुरेठी है, जो राज्य पुलिस की इकाई बस्तर फाइटर्स का कांस्टेबल था. जानकारी के अनुसार, पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ अभी भी जारी है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस को बड़ा झटका, ये नेता BJP में शामिल