Kanker Naxal News: कांकेर में नक्सली बनकर कर रहे थे डकैती, फिर ग्रामीणों ने पकड़कर किया ये हाल
ग्रामीणों ने कांकेर में शक के आधार पर फर्जी नक्सलियों को पकड़ा है. 5 आरोपियों में से 2 फरार हो गए और बाकि को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. फर्जी नक्सलियों से हथियार भी बरामद हुए हैं.
Chhattisgarh Naxal News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में फर्जी नक्सलियों को पकड़कर ग्रामीणों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी और सोमवार सुबह पुलिस को सौंप दिया, दरअसल 5 लोग खुद को नक्सली बताकर एक घर में डकैती करने घुसे हुए थे, और पैसों की मांग कर रहे थे, लेकिन घरवालों की चालाकी से फर्जी नक्सलियों का भंडा फुट गया, और उसके बाद परिवार वालों ने शोरगुल कर आसपास के ग्रामीणों को बुलाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने फर्जी नक्सलियों की जमकर धुनाई कर दी. हालांकि इस दौरान 5 में से 2 आरोपी भाग निकलने में कामयाब हो गए, लेकिन अन्य 3 लोगों की ग्रामीणों ने धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया.
हथियार लेकर आए थे आरोपी
दरअसल पांच आरोपी अपने साथ कुछ हथियार भी लेकर आए थे, लेकिन उनकी हरकतों से परिवार वालों को शक हुआ जिसके बाद इन डकैतों का सामना करते हुए परिवार वालों ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से इनके पूरे हथियार जब्त कर लिए और जमकर धुनाई कर सोमवार सुबह पुलिस को सौंप दिया
3 आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा
कांकेर जिले के कोडेकुर्से थाना के प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरदाटोला गांव में रविवार रात करीब 2 बजे ग्रामीण चमरुराम के घर में 5 लोग जबरन घुस आए और खुद को नक्सली बताकर पैसे की मांग करने लगे, फर्जी नक्सली अपने साथ कुछ हथियार भी लेकर आए थे, लेकिन उनकी गतिविधियों को देखकर चमरुराम के परिवार को शक हुआ और उन्होंने हिम्मत करके इन फर्जी नक्सलियो का विरोध किया, जिसके बाद शोरगुल सुनकर आसपास के लोग भी इक्कठा हो गए, खुद को फंसता देख फर्जी नक्सलियों ने भागने की कोशिश की जिनमें से तीन आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जबकि 2 आरोपी भागने में कामयाब हो गए, पकड़े गए आरोपियों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई भी कर दी जिससे उन्हें चोट भी आई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 3 आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है, वहीं मौके से फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है.
पुलिस ने की सावधान रहने की अपील
गौरतलब है कि कांकेर जिले में नक्सलियों के नाम पर लूट या दहशत फैलाने का यह पहला मामला नही है. इसके पहले भी फर्जी नक्सली बनकर इस तरह की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है, फिलहाल पुलिस ने ग्रामीणों की इस बहादुरी के लिए उनका हौंसला भी बढ़ाया है, साथ ही इस तरह के फर्जी नक्सलियों से भी सावधान रहने की बात कही.
ये भी पढ़ें-