Kanker Police-Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है, इस मुठभेड़ में जवानों ने एक हार्डकोर नक्सली को मार गिराया है और उसके पास से AK-47 हथियार भी बरामद किया है. हालांकि इस मुठभेड़ में बस्तर फाइटर का एक जवान भी शहीद हो गया है. शहीद जवान का नाम रमेश कुरेठी है जो कांकेर जिले के पखांजूर का रहने वाला था.


हालांकि अब तक पुलिस पार्टी वापस नहीं लौटी है लेकिन बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को काफी नुकसान हुआ है, कई नक्सली इस मुठभेड़ में घायल भी हुए है, वहीं मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने का दावा भी जवानों ने किया है, घटनास्थल से जवानों ने नक्सलियों का दैनिक सामान और विस्फोटक सामान भी बरामद किया है.


जवानों ने कई नक्सलियों को मार गिराने का किया दावा
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी देते हुए बताया कि DRG और बस्तर फाइटर जवानों की टीम कांकेर जिले के छोठेबेठिया क्षेत्र के सुदूर इलाके हिदुर के जंगलों में सर्चिंग के लिए निकली हुई थी, जवानों को सूचना मिली थी कि इस इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है, इसके बाद जवानों की टीम ने नक्सलियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग किया, नक्सलियों की ओर से भी चले गोलीबारी में बस्तर फाइटर के एक जवान को सीने में गोली लगने से शहीद हो गया, वही जवानों ने भी एक पुरुष नक्सली को मार गिराया और उसका AK-47 हथियार भी बरामद किया.


मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगी
फिलहाल जवानों की टीम मुठभेड़ स्थल से वापस लौट रही है, और जवानों के वापस लौटने के बाद ही मुठभेड़ की पूरी जानकारी मिल पाएगी. इधर जवान के पार्थिव शरीर को मुख्यालय लाया जा रहा है, नक्सल मोर्चे में बस्तर फाइटर की तैनाती के बाद बस्तर फाइटर्स के जवान के शहीद होने का यह पहला मामला है, फिलहाल मुठभेड़ में मारे गए नक्सली के शव को लेकर जवान मुख्यालय पहुंच रहे हैं.


आईजी ने बताया कि जवानों ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगी है. मारे गए नक्सली के शवों को ले जाने में उनके साथी कामयाब हुए हैं, इधर मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्ती की जा रही है. माना जा रहा है कि मृत नक्सली के पास से मिले AK-47 हथियार से ऐसा लग रहा है कि मारा गया नक्सली इनामी नक्सली हो सकता है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: टीबी का 'रामबाण इलाज' समझ कर ऑनलाइन मंगाई दवा, खाते ही बिगड़ी मरीज की हालत, केस दर्ज