(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh: पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, हत्या को लेकर पर्चे में लिखी यह बात
Kanker News: कांकेर जिले में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की हत्या कर दी है. हत्या के बाद उसके साथ एक पर्चे को छोड़ा गया जिसमें उसे पुलिस का गुंडा बताया गया है.
Man Killed By Naxalite Group: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर (Kanker) जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोयलीबेड़ा में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए ग्रामीण को मौत के घाट उतारा और उसका शव कोयलीबेड़ा से मरकानार गांव के बीच सड़क पर फेंक दिया. शव के ऊपर नक्सलियों ने एक पर्चा भी रखा है जिसमें ग्रामीण युवक को पुलिस का गुंडा और जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी पुलिस को बताने की बात लिखी गई है.
इस कमेटी ने स्वीकारी हत्या की बात
नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में इस वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों के रावघाट एरिया कमेटी की तरफ से ग्रामीण की हत्या करने की बात नक्सलियो ने कबूली है. इधर पुलिस ने शव को घटनास्थल से बरामद कर लिया है, फिलहाल अब तक ग्रामीण की शिनाख़्त नहीं हो पाई है, जिसके लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
कमजोर होती पैठ से नक्सली परेशान
दरअसल छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन कार्यक्रम के बाद नक्सलियों की पैठ अब कमजोर होती जा रही है. इस वजह से नक्सली निर्दोष ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहे हैं. आए दिन नक्सली बस्तर संभाग के अलग-अलग इलाकों में ग्रामीणों पर मुखबिरी का आरोप लगाकर उनकी हत्या कर रहे हैं.
आईजी ने घटना के बारे में दी ये जानकारी
आईजी ने बताया कि जानकारी मिली कि रविवार सुबह कोयलीबेड़ा इलाके में एक निर्दोष ग्रामीण की पीट-पीटकर नक्सलियों ने हत्या कर दी. मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सली अक्सर निर्दोष ग्रामीणों को मौत के घाट उतार देते हैं. आईजी ने कहा कि फिलहाल मृतक की शिनाख्त की जा रही है, वहीं अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस का एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी रहेगा.
Chhattisgarh News: बिलासपुर में होली पर खूनी खेल! भाई-भाभी का विवाद सुलझाने पहुंचे युवक की धारदार हथियार से हत्या