Kanker Naxalites Encounter: पुजारी कांकेर के कर्रीगुटा जंगलों में 25 लाख का इनामी नक्सली समेत तीन ढेर, मौके से ये सामान बरामद
Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर कर्रीगुटा जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया गया. मौके से हथियार बरामद किए गए हैं.
Kanker Naxalites: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में तेलंगाना के ग्रे हाउंड्स और बीजापुर पुलिस को शनिवार को हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में तीन ईनामी नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल हुई है. मारे गए एक नक्सली की पहचान माओवादी संगठन के प्लाटून नंबर -2 के कमांडर सागर के रूप में की गई है, जिस पर तेलंगाना और छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 25 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया गया था. वहीं अन्य दो नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है.
दरअसल, कुछ दिन पहले जगदलपुर के पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर में तेलंगाना और छत्तीसगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें दोनों ही राज्यों की सीमावर्ती इलाकों में तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव को देखते हुए ज्वाइंट ऑपरेशन चलाए जाने का निर्णय लिया गया था.
उसके बाद लगातार तेलंगाना के ग्रे हॉउंड के जवान और छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तैनात सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा के जवान द्वारा ऐसे इलाकों में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा था, शनिवार को सुबह जवानों की टीम तेलंगाना छत्तीसगढ़ सीमा पर मौजूद पुजारी कांकेर के कर्रीगुटा के जंगल में सर्चिंग के लिए निकली हुई थी और इसी दौरान नक्सलियों से जवानों का आमना सामना हुआ.
करीब दो घंटे तक चली इस मुठभेड़ में जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए तीनों ही नक्सली के पास से एलएमजी, एके-47 जैसे अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए है, मारे गए नक्सलियों में एक की पहचान 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली सागर के रूप में की गई है जो तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में लंबे समय से माओवादी संगठन में सक्रिय होकर कई बड़ी वारदातों में शामिल रह चुका है, इसके मारे जाने से नक्सली संगठन को काफी बड़ा नुकसान पहुंचा है.
जवानों ने ताड़मेटला घटना का लिया बदला
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के द्वारा नक्सलियों के TCOC ( टैक्टिकल कॉउन्टर अफेंसिव कैम्पेन) अभियान के दौरान माओवादी संगठन को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने के लिए गर्मी के मौसम में भी लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है.
जवानों के द्वारा नक्सलियों के ऐसे ठिकानों पर दबिश दी जा रही है जहां नक्सली इन इलाको को अपना सेफ जोन मानते हैं, बीते 2 अप्रैल को ही बीजापुर जिले के कोरचोली के जंगल में जवानों ने मुठभेड़ में 13 नक्सली को मार गिराया था , इस मुठभेड़ के बाद माओवादी संगठन को काफी बड़ा झटका लगा है, यही वजह है कि अब नक्सली अपने सेफ जोन वाले इलाके से ठिकाना बदल रहे हैं.
शनिवार सुबह भी बीजापुर और तेलंगाना पुलिस को जानकारी मिली कि बड़ी संख्या में नक्सली उसुर थाना क्षेत्र के पुजारी कांकेर के कर्रीगुटा के जंगल की ओर गुजरते देखें गए हैं ,तुरंत तेलंगाना के ग्रे हॉउण्ड पुलिस के जवान और बीजापुर पुलिस के द्वारा ऑपरेशन लॉन्च किया गया और जहां पहुंचे जवानों और नक्सलियों का आमना-सामना हुआ और जवानों ने इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया, जिसमे एक नक्सली की पहचान माओवादी संगठन के प्लाटून नंबर -2 के कमांडर सागर के रूप में की गई है, छत्तीसगढ़ सरकार ने इस नक्सली पर 25 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.
मारा गया नक्सली सागर इसी दिन 6 अप्रैल 2010 में सुकमा जिले के ताड़मेटला में हुए हमले में शामिल था, इस हमले में 76 सीआरपीएफ जवानों की शहादत हुई थी, इस घटना के 14 साल बाद इस हमले में शामिल रहे प्लाटून कमांडर सागर को जवानों ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया, बीजापुर एसपी ने बताया कि सीमावर्ती इलाके में लगातार दोनों ही राज्यों के पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन जारी है और लगातार जवान नक्सलियों के ठिकाने पर दबिश दे रहे हैं.