Kanker Naxal Blast: कांकेर में राज्य सरकार की सबसे प्रमुख और बड़ी योजनाओं में से एक रावघाट रेल परियोजना की सुरक्षा में लगे जवानों को टारगेट बनाने के लिए आज नक्सलियों ने इस इलाके पर दो आईईडी सीरियल ब्लास्ट किया. हालांकि सीरियल ब्लास्ट से जवानों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन नक्सलियों ने पहले से ही बैहासालेभाट SSB पुलिस कैम्प के पास इन दोनों आईईडी को प्लांट कर रखा था. पहला ब्लास्ट सेंदरी बाहर नाला के पास हुआ और दूसरा ब्लास्ट सूखा नाला के पास हुआ. घटना में सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं. अंतागढ़ के SDOP अमर सिदार ने इस घटना की पुष्टि की है.
रेलवे ट्रेक की सुरक्षा में तैनात थे जवान
जानकारी के मुताबिक रावघाट रेल परियोजना के तहत रेलवे ट्रैक बिछाने का काम किया जा रहा है और आज दोपहर को एसएसबी के जवानों की टीम इसी निर्माणाधीन कार्य को सुरक्षा देने में लगी हुई थी. लगभग 40 की संख्या में जवान इस इलाके में सुरक्षा दे रहे थे, तभी एक के बाद एक सीरियल ब्लास्ट हुआ. हालांकि इस ब्लास्ट के दौरान आस-पास एसएसबी का एक भी जवान मौजूद नहीं था. लेकिन ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और जवानों ने पोजीशन ले लिया. कुछ देर बाद इस घटना की जानकारी अंतागढ़ के एसडीओपी को दी गई. साथ ही एसएसबी के अधिकारी और अंतागढ़ के एसडीओपी थोड़ी देर बाद घटनास्थल पहुंच गए. फिलहाल इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
एक के बाद एक दो धमाका
दरअसल नक्सलियों ने कुछ दिन पहले से ही इस आईईडी को प्लांट कर रखा था, ताकि सर्चिंग पर निकलने वाले जवानों को नुकसान पहुंचाया जा सके. वहीं जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया और जब जवान सुरक्षित अपने गंतव्य में पहुंच गए उसके बाद यह दोनों आईईडी ब्लास्ट हुआ और जवानों को किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. फिलहाल इस इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है, साथ ही बम निरोधक दस्ता भी लगातार इस इलाके में सर्च अभियान चला रही है.
यह भी पढ़ें-
Who Will Be New CDS: सीडीएस जनरल बिपिन रावत की जगह कौन लेंगे? ये हैं दौड़ में सबसे आगे