Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर में घर की दीवार ढही, तीन मासूम सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत
Chhattisgarh Wall Collapse: लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से जिले के पखांजूर इलाके में घर की दीवार ढहने से 5 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में माता-पिता और तीन मासूम बच्चियां शामिल हैं.
Kanker Wall Collapsed: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बस्तर में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से जिले के पखांजूर इलाके में घर की दीवार ढहने से 5 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में माता-पिता और तीन मासूम बच्चियां शामिल हैं. सूचना मिलने के बाद कांकेर कलेक्टर और एसपी के साथ जिला प्रशासन की पूरी टीम घटनास्थल के लिए निकली लेकिन मौके पर नहीं पहुंच सकी.
कलेक्टर ने की हेलीकॉप्टर की मांग
दरअसल लगातार बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं और घटनास्थल तक पहुंचने के लिए रास्ते मे पड़ने वाला कोडनार नदी में भी पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. जिसके चलते पूरा प्रशासनिक अमला नदी के इस पार ही फंसा हुआ है. कलेक्टर ने राज्य सरकार से बात कर हेलीकॉप्टर की मांग की है. ताकि मौके पर पहुंच दीवार ढहने से मलबे में फंसे सभी मृतकों को बाहर निकाला जा सके.
घटनास्थल तक पहुंचने सभी मार्ग हुए बंद
कांकेर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने बताया कि घटना रविवार देर रात की है जब भारी बारिश की वजह से पखांजुर के सेक्टर पी. व्ही गांव 110 में एक मिट्टी की मकान की दीवार ढह गई. घटना के वक्त घर मे 3 बच्चियां और माता पिता सोये हुए थे और मलबे में दबकर सभी की मौके पर ही मौत हो गयी. कांकेर मुख्यालय से पखांजुर के रास्ते पर परलकोट के पास नदी का पानी लगभग 5 फिट पुल के ऊपर से बह रहा है. जिसके चलते प्रशासन की टीम घटनास्थल तक नही पहुंच पायी है.
नाव से नदी पार करने की कोशिश की जा रही थी लेकिन तेज बहाव होने के चलते यह संभव नहीं हो पाया. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने राज्य सरकार से हेलीकॉप्टर भेजने की मांग की है. अब हेलीकॉप्टर भेजना भी मौसम के ऊपर निर्भर है लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते विसिबिल्टी की भी परेशानी है. परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए एसडीएम और तहसीलदार पखांजूर को पीड़ित परिवारों के लिए तत्काल आरबीसी 6-4 के तहत प्रकरण बनाकर सहायता करने के निर्देश दिये हैं.
जिले में दिख रहा बारिश का कहर
कांकेर जिले में भी पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते नदी नाले उफान पर हैं. कई गांव का संपर्क ब्लॉक जिला मुख्यालय से कट गया है. लगातार बारिश होने के चलते पखांजूर थाना क्षेत्र अंतर्गत यह बड़ी घटना हुई है. मृतकों में 3 मासूम बच्चियां और माता-पिता शामिल हैं. फिलहाल राज्य सरकार की ओर से अब तक हेलीकॉप्टर भेजने के लिए कोई आदेश जारी नहीं हुआ है.