Watch: दो भालुओं का हुआ गाय से हुआ आमना सामना, फिर हुआ ऐसा जिसने किया सबको हैरान
Kanker: कांकेर में जंगलों से भालू शहर की ओर बढ़ रहे हैं. गर्मी के दिनों में पानी की तलाश में भालू शहर के गली-मोहल्लों में भटक रहे हैं. रविवार को भी जंगल से भटक कर दो भालू रिहायशी इलाके में आ पहुंचे.
![Watch: दो भालुओं का हुआ गाय से हुआ आमना सामना, फिर हुआ ऐसा जिसने किया सबको हैरान Kanker Two bears entered in town And face to face with a cow Chhattisgarh News Ann Watch: दो भालुओं का हुआ गाय से हुआ आमना सामना, फिर हुआ ऐसा जिसने किया सबको हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/05/f4ee16d5e44d574142043dfb9da1da4c1685930881705369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanker News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)के कांकेर (Kanker) जिले में इन दिनों भालुओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. पहाड़ी इलाकों से अब कांकेर शहर की ओर बड़ी संख्या में बढ़ते भालूओं का झुंड दिखने लगा है. रविवार को भी दो भालू जंगल से भटक कर शहर के रिहायशी इलाके में आ पहुंचे और यहां खड़ी गाय को देखकर पहले उसे डराने की कोशिश की, लेकिन गाय वहीं खड़ी रही. गाय ने अपने सिंग से दोनों भालूओं को डराया और भागने पर मजबूर कर दिया.
वहीं अब गाय और दो भालूओं के बीच की इस भीड़ंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि रिहायशी इलाके में भालू के देखे जाने से कांकेर शहर के लोगों में डर का माहौल भी बना हुआ है. कांकेर शहर के निवासियों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से लगातार भालू जंगल से निकलकर शहर की ओर बढ़ रहे हैं. आए दिन गली-मोहल्ले में भालूओं को देखा जाना आम बात हो गया है, लेकिन इससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. गर्मी के मौसम में पानी की तलाश में भालू लगातार गली मोहल्ले में घूम रहे हैं.
गाय ने भालूओं को भगाया
ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को भी जंगल से भटक कर आए दो भालू को वहां खड़ी गाय ने डराकर भगा दिया. इसके बाद दोनों भालू शहर के मुख्य मार्ग में पहुंच गए और वहां टहलते हुए नजर आए. इसके बाद लोगों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. हालांकि कुछ देर बाद दोनों ही भालू जंगल की ओर निकल गए. ऐसे में ग्रामीणों ने वन विभाग से भालुओं के लिए जंगल में पानी की व्यवस्था करने की मांग की है. साथ ही जिस इलाके से भालू शहर की ओर बढ़ रहे हैं उन इलाकों में सुरक्षा के लिहाज से कुछ व्यवस्था करने की मांग की है.
वन विभाग बोला- ठोस कदम उठाएंगे
हालांकि अब तक भालूओ ने कोई जनहानि तो नहीं पहुंचाई है. वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भालुओं के लिए जामवंत परियोजना के तहत लगभग 30 एकड़ में पार्क बनाया गया है. वहां भालूओं के भोजन और पानी की व्यवस्था की गई है, लेकिन गर्मी के दिनों में अब भालुओं के शहर की ओर बढ़ने की सूचनाएं लगातार मिल रही हैं. ऐसे में जल्द ही कोई ठोस कदम उठाया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)