Kanker Viral Vedio: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें  एक कुत्ता  भालू को खदेड़ता नजर आ रहा है. दसअसल छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार भालुओं का आतंक बढ़ रहा है. शहर के रिहायशी इलाकों के साथ-साथ बीच सड़क में भालू घूमते नजर आ रहे हैं. आलम ये हो चुका है कि दिनदहाड़े भालू खाने की तलाश में लोगों के घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. गुरुवार को भी कांकेर जिले के लाल माटवाड़ा इलाके के रोशन साहू नामक एक व्यक्ति के घर में भालू घुस रहा था. रोशन साहू ने दूर से भालू को भगाने की कोशिश की. इस पर भालू उनके ऊपर हमला करने के लिए तेजी से दौड़ा.


इससे पहले कि भालू घर के अंदर घुस पाता रोशन साहू के पालतू कुत्ते ने बहादुरी से भालू को दूर तक खदेड़ा. रोशन साहू भी अपने पालतू कुत्ते के पीछे पीछे दौड़ते रहे. इस दौरान भालू ने भी उनके पालतू कुत्ते डेज़ी पर हमला करने  की कोशिश की. लेकिन डेजी ने भालू का बहादुरी से सामना किया और उसे खदेड़ने में सफल हुआ.






50 मीटर तक भालू को खदेड़ा


कांकेर शहर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर माटवाड़ा गांव है. जहां पिछले कुछ दिनों से भालुओं का आतंक बढ़ा है. इतना ही नहीं भालू के हमले से कुछ लोग घायल भी हुए हैं. गुरुवार को भी माटवाड़ा इलाके में भालू भोजन की तलाश में भटक कर रोशन साहू नामक एक व्यक्ति के घर के बाड़े में पहुंच गया. आसपास के गांव के लोग भालू को देखकर दुबककर बैठ गए. भालू को घर में घुसते देख रोशन साहू ने पहले तो उसे दूर से भगाने की कोशिश की. गुस्साया भालू आक्रामक होकर उनकी और तेजी से बढ़ा. जिसके बाद रोशन साहू के बहादुर कुत्ते ने घर से करीब 50 मीटर की दूर तक भालू को खदेड़ा. रोशन साहू के पालतू कुत्ते डेजी की बहादुरी की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग डेजी की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं.


Exclusive: छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्यों आ रहे हैं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, पढ़िए इनसाइड स्टोरी