Kanwar Yatra 2022: भिलाई में पहली बार महिला समूह निकालेंगी कांवड़ यात्रा, कल शिवनाथ नदी से भरेंगी जल
Kanwar Yatra: भिलाई में कल सुबह 6 बजे शिवनाथ नदी से जल लेकर बाबा भोलेनाथ के हजारों भक्त एक साथ कांवड़ यात्रा निकालेंगे. शहर की कई महिला समूह की महिलाएं हाथों से कांवड़ तैयार कर रही हैं.
Kanwar Yatra 2022: भिलाई में पहली बार महिला समूह कांवड़ यात्रा निकालने जा रही हैं. भगवान भोलेनाथ की यात्रा के लिए कांवड़ तैयार करने का काम महिलाएं खुद कर रही हैं. महिला समूह से जुड़ी महिलाएं रंग बिरंगी डोरियों और माता को चढ़ाई जाने वाली चुनरी, भक्तों की कांवड़ और कलश को सजा रही हैं. 1 अगस्त सोमवार को सुबह 6 बजे शिवनाथ नदी से जल लेकर बाबा भोलेनाथ के हजारों भक्त एक साथ कांवड़ यात्रा निकालेंगे. शहर की कई महिला समूह की महिलाएं हाथों से भक्तों के लिए कांवड़ तैयार कर रही हैं. बांस के पतले-पतले डंडे को रेशम की रंगबिरंगी डोरियों से सजाया जा रहा है. महिलाओं के जरिए बनाए जा रहे कांवड़ बेहद सुंदर और आकर्षक हैं.
महिला समूह के जरिए तैयार हो रहा कांवड़
भिलाई के सेक्टर 10 की माड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की पूरी टीम कांवड़ बनाने में लगी हुई है. कांवड़ के दोनों ओर रस्सी बांध मिट्टी, तांबा और पीतल का कलश रखकर टेस्टिंग की जा रही है. कलश में पानी भरकर देखा जा रहा है कि ठीक बनी है या नहीं.
Durg News: दुर्ग के लोगों को मिलने वाली है टूरिस्ट प्लेस की सौगात, आइलैंड होगा आकर्षण का केंद्र
महिलाओं ने कांवड़ तैयार करने की ट्रेनिंग यूट्यूब और गूगल से ली है. कांवड़ के साथ ही कलश को भी बहुत सुंदर तरीके से सजाया जा रहा है. सिर्फ सेक्टर 10 ही नहीं बल्की सेक्टर 5 की जय मां दुर्गा स्वयं सहायता समूह, छावनी की मां प्राप्ति स्वयं सहायता समूह, लक्ष्य स्वयं सहायता समूह, शहीद वीर नारायण सिंह, शिवशक्ति महिला समूह खुर्सीपार समिति की महिलाएं कांवड़ बनाने और सजाने में जुटी हुई हैं.
400 महिलाएं कांवड़ यात्रा का बनेंगी हिस्सा
भिलाई में पहली बार शहर के हर वार्ड से सैकड़ों महिलाएं कांवड़ यात्रा का हिस्सा बनेंगी. कांवड़ यात्रा में करीब 400 से अधिक महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद है. महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर शिवनाथ नदी से कांवड़ उठाकर शिवधाम तक जाएंगी.